- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
- /
- Indore Bag ATM: इंदौर...
Indore Bag ATM: इंदौर जैसा कोई नहीं, दस रुपए में एटीएम से निकलता है थैला
पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए इंदौर में अच्छी पहल की गई है। शहर में पांच एटीएम बूथों की स्थापना की गई है जिससे लोग जब चाहें कपड़े का थैला ले सकते हैं। एटीएम से कपड़े का थैला प्राप्त करने के लिए लोगों को इसमें दस रुपए डालने पड़ते हैं तब उन्हें कपड़े का थैला मिल सकेगा। शहर को प्रदूषण से मुक्त करने की दिशा में उठाया गया यह कदम बेहद कारगर साबित होगा।
पांच स्थानों पर स्थापित की गईं एटीएम
इंदौर में हाल ही में पांच स्थानों पर एटीएम स्थापित किए गए हैं जहां से लोग कपड़े का थैला प्राप्त कर रहे हैं। इससे जहां पॉलीथीन के उपयोग पर प्रतिबंध लग रहा है तो वहीं लोग पर्यावरण को बचाने की दिशा में प्लास्टिक मुक्त अभियान को बढ़ावा दे रहे हैं। हाल ही में प्रवासी भारतीय सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्टर्स में आए मेहमानों के मद्देनजर इन मशीनों को पहले 56 दुकान में लगाया गया था किंतु अब इन एटीएम को सराफा सहित पांच स्थानों पर लगाया गया है। कई बार लोगों के सामने ऐसी स्थिति निर्मित हो जाती है कि वह सामान तो खरीद लेते हैं किंतु उनके पास सामान रखने के लिए झोला नहीं रहता। ऐसे में इन मशीनों का इस्तेमाल कर वह आसानी से झोला प्राप्त कर सकते हैं।
पांच रुपए के दो सिक्के डालने पर भी मिलेगा थैला
इंदौर के सराफा 56 दुकान के आसपास लोगों द्वारा खान-पान की वस्तुओं को सबसे ज्यादा खरीदा जाता है इसलिए यहां भी मशीन स्थापित की गई है। कपड़े का थैला प्राप्त करने के लिए संबंधित को मशीन में 10 रुपए डालना होगा। पांच-पांच रुपए के दो सिक्के डालने पर भी इन थैलों को प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ ही यूपीआई के माध्यम से भी इन्हें पा सकते हैं। इंदौर के लोगों ने इसे एक अच्छी पहल बताई है। क्योंकि अधिकतर लोग झोला नहीं होने पर पॉलीथीन का उपयोग करते हैं। किन्तु अब दस रुपए चुकाकर लोग आसानी से झोला प्राप्त कर सकेंगे। यहां पहुंचने वाले टूरिस्टों को भी यदि झोले की जरूरत पड़ती है तो उनके लिए भी यह मशीन काफी उपयोगी साबित होगी।
इनका कहना है
इस संबंध में इंदौर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल का कहना है कि शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक बंद है। अभी पांच स्थानों पर झोला एटीएम लगाई गई है। जहां से लोग अपनी आवश्यकता के हिसाब से दस रुपए कीमत चुकाकर कपड़े का थैला प्राप्त कर सकते हैं। पांच स्थानों पर स्थापित की गई मशीनों का क्या रिस्पांस मिलता है यह देखकर शहर के अन्य बाजारों में झोला एटीएम स्थापित की जाएंगी।