- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
- /
- MP News: इंदौर के वकील...
MP News: इंदौर के वकील पर कट्टरपंथियों का हमला! कहा- सिर तन से जुदा वाली घटना भूल गए क्या? PFI के जासूस को पकड़वाया था
Indore News Today: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक प्रतिष्ठित वकील पर जानलेवा हमला हुआ है. क्लाइंट बनकर आए हमलावरों से वकील को बुरी तरह पीटा है और सिर तन से जुदा करने की धमकी दी है. इंदौर के रहने वाले एडवोकेट मनीष गड़कर ने PFI यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया के जासूस को पकड़वाया था. जिसका बदला लेने के लिए तीन आरोपी उनके पास क्लाइंट बनकर आए थे.
घायल वकील ने पुलिस को बताया कि,हमलावरों ने उनसे कहा- 'आजकल फेसबुक पर मुस्लिमों के खिलाफ बहुत पोस्ट डाल रहे हो। तूने अजान के खिलाफ भी मुहिम चलाई थी। समझ जा नहीं तो तुझे खत्म कर देंगे। हिन्दुस्तान में इतनी घटनाएं हो रही सिर तन से जुदा वाली याद नहीं क्या, तुझे समझ में नहीं आ रही।'
इंदौर के वकील पर हमला
घटना सोमवार रात सदर बाजार की है. जब अन्य वकीलों की इसकी जानकारी लगी तो इंदौर शहर के कई वकील सदर बाजार थाने पहुंच गए. जिसके बाद एडवोकेट मनीष गड़कर ने जुनैद और उसके मामा सहित एक अन्य साथी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. पुलिस ने हमलावर जुनैद को अरेस्ट कर लिया है. जुनैद इंदौर के खजराना में रहता है मगर वह मूलतः बड़नगर का है.
घायल वकील ने कहा- जुनैद का भाई एक मामले में जेल में है। जुनैद चाहता था कि उसके भाई को जमानत मिल जाए, इसलिए वह मुझसे सलाह लेने की बात कर रहा था। सोमवार दोपहर में जुनैद ने मुझे कॉल किया। मैंने उसे हाईकोर्ट आने के लिए कहा। उसने कहा कि वह शाम को ऑफिस ही आ जाएगा। जुनैद ने अपने पिता और मामा को भी लाने की बात कही। रात करीब 8.30 बजे मैंने जुनैद को कॉल कर ऑफिस आने का कहा। कुछ देर बाद वह आ गया। मैं उससे केस के सिलसिले में बात कर रहा था, तभी दो लोग और आ गए।
जुनैद मुझसे कहने लगा कि मुस्लिमों के खिलाफ पोस्ट डालते हो और तीनों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। मुझे उठाकर नीचे पटक दिया। कमरे की खिड़की के कांच फोड़कर मुझ पर हमला कर दिया। मैं जैसे-तैसे भागा और डायल 100 को फोन कर सूचना दी।
PFI के जासूस को पकड़वाया था
मनीष गड़कर हिन्दू महासभा से जुड़े हुए हैं. उन्होंने PFI की जासूस सोनू मंसूरी को पकड़वाया था. सोनू मंसूरी PFI के लिए कोर्ट में जासूसी करती थी. इसके अलावा मनीष गड़कर ने मस्जिद से लाऊड स्पीकर हटवाने के लिए भी मुहीम चलाई थी और वह इन मामलों में FB पोस्ट करते रहते हैं.