- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
- /
- रतलाम के मरीजों के लिए...
रतलाम के मरीजों के लिए मेदांता की OPD का आयोजन
रतलाम के मरीजों के लिए मेदांता की OPD का आयोजन: कई बार बदलते मौसम या शरीर में लम्बे समय से पनप रही किसी बीमारी के कारण शरीर में तरह-तरह की समस्याएँ उभरने लगती हैं। ये लक्षण दिखने में भले ही सामान्य होते हैं, लेकिन एक समय के बाद दुष्परिणाम बनकर सामने आते हैं।
यदि हम ध्यान देने योग्य लक्षणों की बात करें, तो छाती में भारीपन, दबाव, असुविधा या दर्द, साँस फूलना, धड़कन में तेजी से वृद्धि या अनियमित धड़कन सबसे सामान्य लक्षण है, जो कहीं न कहीं दिल से संबंधित बीमारियों को शरीर में पनपाने का कारण हैं। ऐसे में इन्हें नज़रअंदाज किए बिना संबंधित डॉक्टर से परामर्श करने की सलाह दी जाती है।
मरीजों को अपने ही शहर में सुविधा मिल सके, इस उद्देश्य से इंदौर स्थित जाना-माना मेदांता सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रतलाम में एक विशेष ओपीडी का आयोजन कर रहा है।
उक्त ओपीडी आरोग्यम हॉस्पिटल, रतलाम में आज यानि 15 जुलाई, 2022 को की जाएगी। यह ओपीडी एसोसिएट कंसल्टेंट, हार्ट इंस्टिट्यूट, डॉ. यतेंद्र पोरवाल के मार्गदर्शन में पूरी की जाएगी, जिसके चलते मरीज अपना इलाज करवा सकते हैं।