इंदौर

मध्य प्रदेश: मार्कशीट नहीं मिली तो इंदौर के छात्र ने प्रिंसिपल को जिंदा जला दिया

मध्य प्रदेश: मार्कशीट नहीं मिली तो इंदौर के छात्र ने प्रिंसिपल को जिंदा जला दिया
x
Madhya Pradesh: इंदौर में एक छात्र ने अपने कॉलेज के प्राचार्य को जिंदा जला दिया है. घटना के बाद वो खुद की जान लेने में तुल गया था

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक स्टूडेंट ने अपने कॉलेज प्रिंसिपल को जिन्दा जला दिया(Indore student burns principal alive). क्योंकि कॉलेज में उसकी मार्कशीट नहीं मिल रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रिंसिपल का शरीर 80% तक जल गया है और आरोपी छात्र को अरेस्ट कर लिया गया है

इंदौर में प्रिंसिपल को जिंदा जला दिया

मामला इंदौर के प्राइवेट कॉलेज, बीएम कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग का है. कॉलेज का पूर्व छात्र और आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव काफी दिनों से अपनी मार्कशीट न मिलने से कॉलेज के स्टाफ को परेशान कर रहा था. इसी मामले में 4 महीने पहले उसने एक प्रोफेसर पर चाकू से हमला कर दिया था. लेकिन बाद में वह छूट गया था

आशुतोष श्रीवास्तव अपनी मार्कशीट को लेकर फिर से कॉलेज गया. उसने अपनी मार्कशीट की डिमांड की, इसी बीच प्रिंसिपल से उसकी नोकझोक हो गई. इतने में ही उसने अपने साथ लाइ पेट्रोल से भरी बोतल प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा पर उड़ेल दी और आग लगा दी.

पता चला है कि घटना वाला दिन कॉलेज की छुट्टी थी. प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा कैंपस में बेलपत्र तोड़ रही थीं. इसी दौरान आसुतोष वहां गया और प्रिंसिपल पर पेट्रोल डालकर उन्हें जिन्दा जला दिया।

फिर आत्महत्या की कोशिश करने लगा

प्रिंसिपल को जलाने पर आरोपी के हाथ और सीने में भी आग लग गई. वह वहां से भागा और तिंछा वाटर फॉल के पास चला गया. लेकिन पुलिस ने उसे देख लिया और पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

बताया गया है कि आरोपी छात्र BPharma की पढ़ाई की है. पिछले साल जुलाई के महीने में वो पास आउट हो गया था. लेकिन अभी भी उसकी मार्कशीट उसे नहीं दी जा रही है. इसी बात से गुस्सा होकर उसने घटना को अंजाम दिया है.

इस मामले में इंदौर पुलिस महानिरीक्षक का कहना है कि- "घटना के वक्त कॉलेज बंद था. छात्र ने जब प्रिंसिपल पर पेट्रोल डाला उस समय वो कैंपस में ही बेलपत्र तोड़ रही थीं. प्रिंसिपल 80 फीसदी तक जल चुकी हैं और उनकी हालत गंभीर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है."

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story