इंदौर

MP News: इंदौर का होलकर स्टेडियम तैयार, 24 जनवरी को होगा इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच

Sanjay Patel
22 Jan 2023 2:37 PM IST
MP News: इंदौर का होलकर स्टेडियम तैयार, 24 जनवरी को होगा इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच
x
एमपी इंदौर के होलकर स्टेडियम में इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड वन डे क्रिकेट मैच 24 जनवरी को खेला जाएगा। जिसके लिए यहां तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

एमपी इंदौर के होलकर स्टेडियम में इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड वन डे क्रिकेट मैच 24 जनवरी को खेला जाएगा। जिसके लिए यहां तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों टीमें यहां पहुंच भी गई हैं। इस दौरान मैच देखने आने वाले दर्शकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए इस बार पार्किंग में ही गेट की जानकारी लगाने के साथ ही एक हेल्प डेस्क भी बनाया जा रहा है। मैच को लेकर इंदौर पुलिस भी पूरी तरह तैयार है।

स्टेडियम का किया जा चुका निरीक्षण

24 जनवरी को यहां होने वाले वन डे क्रिकेट मैच को लेकर पुलिस ने नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, रेवेन्यू विभाग, एमपीसीए सहित कई अन्य विभागों के साथ कोआर्डिनेट कर लिया है। जबकि पुलिस अधिकारियों द्वारा स्टेडियम का निरीक्षण भी किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान यह तय किया जा चुका है कि पुलिस बैरिकेडिंग कहां पर रहेगी। इसके साथ ही पार्किंग की भी व्यवस्था कहां पर रहेगी यह भी तय किया जा चुका है।

दर्शकों को भटकना नहीं पड़ेगा

होलकर स्टेडियम में मैच देखने आने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए नया प्लान तैयार किया जा रहा है। डीसीपी धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया का कहना है कि यह देखने में आया है कि गेट की जानकारी न होने के कारण दर्शकों को इधर-उधर परेशान होना पड़ता है। इसके लिए नई व्यवस्था के तहत पार्किंग में ही नए तरह का प्लान लगाया जाएगा ताकि लोगों इस बारे में पहले से ही पता चल सके कि उनको कहां से स्टेडियम में एंट्री लेना है।

23 जनवरी को टीमें करेंगी प्रैक्टिस

वन डे क्रिकेट मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिए टीमों का आफिशियल प्रैक्टिस सेशन 23 जनवरी को होगा। प्रैक्टिस के लिए गेल पवेलियन की ओर तीन-तीन प्रैक्टिस विकेट तैयार किए जाएंगे। मैच की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। बताया गया है कि भारतीय टीम कोच राहुल द्रविड़ के नाम से बने ड्रेसिंग में रहेगी। जबकि न्यूजीलैंड टीम एमके पाटोदी ड्रेसिंग रूम में ठहरेगी। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इलाके को सीसीटीवी से कवर किया जा रहा है। पुलिस के घुड़सवार पुलिसकर्मी भी यहां सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे।

Next Story