- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
- /
- इंदौर : हाथ में लगे...
इंदौर : हाथ में लगे सैनेटाइजर से फैली आग, तीन की मौत
इंदौर : हाथ में लगे सैनेटाइजर से फैली आग, तीन की मौत
इंदौर। सैनेटाइजर ने पति-पत्नी और नतिन की जान ले ली। यह धटना एमपी के इंदौर की है। बताया जा रहा है कि शनी मंदिर के पास रहने वाले वर्मा परिवार के घर यह घटना घटी है।
चूल्हे से रोटी निकालते समय हुई घटना
जानकारी के तहत शनी मंदिर के पास रहने वाले राजू वर्मा ने कोरोना से बचने के लिये हाथ में सैनेटाइजर लगाया और वह अपनी सात वर्षीय नतिन के लिये चूल्हे से रोटी निकालने लगा। जिसके चलते आग उसके हाथ से पूरे शरीर में फैल गई। राजू को जलता हुआ देख उसकी पत्नी मीना उसे बचाने का प्रयास कर रही थी और वह भी आग की लपटों में आ गई। वही नतिन रिद्धिमा भी इस दौरान आग से जल गई थी।
इंदौर : हाथ में लगे सैनेटाइजर से फैली आग, तीन की मौत
अस्पताल में तोड़ दिया दम
आग से जलने के कारण तीनों को ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। जंहा सबसे पहले रिद्धिमा की मौत हुई और फिर मीना ने दम तोड़ दिया जबकि राजू वर्मा ने शुक्रवार की रात अंतिम सांसे ले ली। कोरोना से बचाव के लिये वह सैनेटाइजर से अपने हाथों की सफाई तो की लेकिन हाथों को धुलन भूल गया और यह बड़ा होने से तीन लोग अकाल ही काल के गाल में समा गये।