- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
- /
- Indore : कार सवार...
Indore : कार सवार महिला ने राहगीर को मारी ठोकर, हुई मौत
Indore Road Accident News : प्रदेश के इंदौर शहर के किला मैदान रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में 65 साल के राहगीर बुजुर्ग की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक बुजुर्ग पैदल सडक पर जा रहा था तभी न्यू जीडीसी कॉलेज से निकली एक महिला लेक्चरार ने अपनी कार से काफी तेजी से टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर 12.45 बजे हुए हादसे में 65 वर्षीय ऋषि नगर निवासी प्रेमशंकर पिता कामता प्रसाद पटेल की मौत हो गई।
वह कार की चपेट में आ गये थे। मौके पर मौजूद लोगों ने प्रेम शंकर को पुलिस को फोन करने के साथ ही अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की।
ब्रेक की जगह दबा एक्सीलेटर
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि महिला न्यू जीडीसी कॉलेज से निकलकर मरीमाता चैराहे की तरफ जा रही थी। गेट से निकलते समय उनकी कार की गति धीमी थी। लेकिन बाहर आते ही वह ब्रेक लगाना चाहा होगा।
लेकिन उनका पैर धोखे से एक्सीलेटर पर पड़ गया। जिससे कार की गति बढ गई और कार संभाल पाती इसके पहले पैदल जा रहे प्रेमशंकर चपेट में आ गए।
वही लोगों ने कहा कि कार चालक की खंडवा रोड यूनिवर्सिटी कैंपस में रहने वाली प्रोफेसर वंदना गुप्ता थीं। वहीं लोगों ने कहा कि वंदना के कार चलाने को देखते हुए ऐसा लगता था जैसे वह चलाना अभी शुरू किया है। वह कार चलाना सीख रही हों।
लोगों ने कहा कि हादसे के बाद वह काफी घबरा गई थी। लोगों ने उन्हे ढाढस बंधाया और सीधे थाने जाने की सलाह दी।