- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
- /
- Indore 24x7 Market:...
Indore 24x7 Market: इंदौर में 24 घंटे खुला रहेगा मार्केट! AB Road से होगी शुरुआत, BRTS में बसें चलेंगी
Indore 24x7 Market: भारत के सबसे स्वच्छ शहर मध्य प्रदेश के इंदौर के मार्केट और ट्रांसपोर्ट सिस्टम को पूरी तरह से बदलने की कोशिश की जा रही है. आने वाले दिनों में इंदौर का ट्रांस्पोर्टेशन और भी बेहतर हो जाएगा और यहां की नाइट लाइफ लोगों को पहले से ज़्यादा आनंदित करेगी। इंदौर में 24 घंटे बाजार खोलने की कवायद शुरू हुई है जिसकी शरुआत AB Road से होनी है. इतना ही नहीं BRTS के पहले फेज में यहां बसें चलवाने की भी योजना है.
इंदौर में चौबीस घंटे खुला रहेगा बाजार
24x7 Market In Indore: इंदौर भी उन शहरों की श्रेणी में शामिल होगा जहां रात के वक़्त भी लोग आराम से खाने-पीने और शॉपिंग करने के लिए निकल सकते हैं. इसका फायदा सबसे ज़्यादा उन लोगों को होगा जो दिन भर का काम और पढाई करने के बाद रात में चिल मारने के लिए निकलते हैं. इंदौर में जल्द ही शॉपिंग मॉल, कोचिंग, हॉस्टल, पेट्रोल पंप, फ़ूड मार्केट खुला रहेगा। इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि इंदौर के एबी रोड से 24x7 मार्केट की शुरुआत होगी मगर शराब और बार सहित पब अपने निर्धारित समय में बंद हो जाएंगे।
इंदौर के सांसद और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि विजय नगर से राजीव गांधी चौक तक रात भर एक्टिविटी चालु रहेगी, इसके लिए सभी पक्षों और व्यापारियों से बात की जा रही है. अगले एक सप्ताह के अंदर इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे। इतना ही नहीं इंदौर के फेमस राजबाड़ा और सराफा मार्केट को नेक्स्ट स्टेज में ले जाने पर भी विचार किया जाएगा। एक-एक करके पूरे मार्केट को 24 घंटे खोले रखने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
पुलिस-प्रशासन की बैठक के बाद फैसला हुआ
इंदौर को 24 घंटे खोले रखने के लिए बीते शनिवार के दिन AICTSL ऑफिस में मीटिंग हुई थी. जहां नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस और जनप्रतिनिधियों की आपसी चर्चा के बाद इंदौर को नाइट मार्केट की सौगात देने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत यहां रात भर सभी मॉल्स और मेन मार्केट सहित BRTS लेन मार्केट को 24x 7 मार्केट बना दिया जाएगा।
पहले फेज में BRTS और उसके बाद इंदौर के मुख्य बाजारों को एक-एक करके रात में खोलने का काम किया जाएगा, भवंरकुआं, AB Road भी इसमें शामिल है क्योंकि यहीं सबसे ज़्यादा नौकरी करने वाले और स्टूडेंट रहते हैं.
रीवा की नाइट लाइफ इतनी बोरिंग क्यों है? जानने के लिए यहां क्लिक करें