इंदौर

एमपी के इंदौर में चालान की बात सुन दौड़ा दी कार, पुलिसकर्मी चार किलोमीटर तक बोनट में लटका रहा

Sanjay Patel
13 Dec 2022 3:11 PM IST
एमपी के इंदौर में चालान की बात सुन दौड़ा दी कार, पुलिसकर्मी चार किलोमीटर तक बोनट में लटका रहा
x
चालानी कार्रवाई से बचने के लिए युवक ने कार दौड़ा दी। चालक को गाड़ी सहित भागते देख ट्रैफिक पुलिसकर्मी कूदकर बोनट में ही लटक गया।

वाहन चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए जहां ट्रैफिक पुलिस द्वारा उन्हें यातायात नियमों के पाठ पढ़ाए जाते हैं तो वहीं चालानी कार्रवाई भी की जाती है। कार्रवाई से बचने के लिए वाहन चालक कभी-कभी ऐसा कदम उठा लेते हैं जिससे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के जान पर बन आती है। ऐसा ही एक मामला इंदौर का प्रकाश में आया है। जिसमें चालानी कार्रवाई से बचने के लिए युवक ने कार दौड़ा दी। चालक को गाड़ी सहित भागते देख ट्रैफिक पुलिसकर्मी कूदकर बोनट में ही लटक गया। चार किलोमीटर लटकने के बाद आखिरकार चालक को दबोच ही लिया गया।

क्या है मामला

इंदौर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की जान पर बन आई। हेड कांस्टेबल शिव सिंह की मानें तो कार चालक को वाहन चलाने के साथ ही मोबाइल पर बात करते हुए देखा गया था। देवास नाका की ओर से आ रहे वाहन चालक को जब पुलिसकर्मियों ने रोका और उससे चालानी कार्रवाई की बात की तो उसने गाड़ी आगे बढ़ा दी। जिसे रोकने के लिए शिव सिंह भी बोनट पर उछल गए। इस दौरान वाहन चालक द्वारा कभी ब्रेक लगाकर उन्हें बोनट से नीचे गिराने की कोशिश की गई तो कभी वाहन इधर-उधर घुमाकर। किन्तु उनके द्वारा बोनट को बेहद कसकर पकड़ा गया था जिससे चालक अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका।

रास्ते में ट्रक लगाकर रोका गया

हेड कांस्टेबल शिव सिंह की मानें तो बोनट पर लटके होने के बावजूद वाहन चालक ने वाहन नहीं रोका। इस दौरान उनके सहयोगियों सहित उसका पीछा किया गया तथा रास्ते में आगे तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी गई। इस दौरान वह लगभग चार किलोमीटर तक बोनट पर ही लटके रहे। रास्ते में ट्रक लगाकर वाहन चालक को रोका गया। जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल भी मिली है। बहरहाल जान की परवाह न करते हुए हेड कांस्टेबल ने अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ निभाई। जिससे वाहन चालक को भागने का मौका नहीं मिल सका।

Next Story