- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
- /
- Indore Airport Cargo...
Indore Airport Cargo Terminal: एमपी के इंदौर में निर्यात को लगे पंख, हवाई मार्ग से पहले की अपेक्षा अब चार गुना अधिक भेजा जा सकेगा सामान
Indore Airport Cargo Terminal: मध्यप्रदेश के इंदौर में निर्यात को पंख लग गए हैं। एयरपोर्ट पर नया कार्गो टर्मिनल बना है जिसकी क्षमता वर्तमान कार्गो टर्मिनल से तकरीबन चार गुना अधिक है। अब इंदौर से वायुमार्ग के जरिए चार गुना अधिक सामान भेजन सकने की क्षमता एयरपोर्ट के पास तैयार है। शुक्रवार से इसे प्रारंभ भी कर दिया गयां सुबह से ही विमान से जाने वाले सामान को इसी टर्मिनल से गाड़ियों में लोड किया गया तथा अन्य शहरों से इंदौर आए सामान को भी यहीं पर अनलोड किया गया।
एयर कार्गो की बढ़ी सुविधाएं
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से देश के तमाम शहरों से लेकर कुछ विदेशी शहरों तक के लिए सीधी उड़ाने संचालित की जा रही हैं। इस बीच जब मध्यप्रदेश की व्यवसायिक राजधानी माने जाने वाले अपने शहर से माल का आयात-निर्यात बढ़ा तो एयर कार्गों की सुविधाएं बढ़ाने की आवश्यकता महसूस हुई। हवाई अड्डे पर अब नया टर्मिनल बनकर तैयार हो गया है। जिसकी क्षमता वर्तमान कार्गो टर्मिनल से चार गुना अधिक है। जिससे अब चार गुना अधिक सामान वायु मार्ग से भेजा जा सकेगा।
सामान भेजना होगा आसान
एयरपोर्ट पर घरेलू कार्गो टर्मिनल 17 हजार वर्गमीटर से अधिक क्षेत्र में तैयार किया गया है। जिसका 15 करोड़ रुपए की लागत आए। इस नए कार्गो टर्मिनल में स्ट्रांग रूम, डीजीआर रूम, कोल्ड स्टोरेज सहित अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। इसके निर्मित हो जाने से अब 62 हजार टन से ज्यादा सामान सालाना आयात-निर्यात की क्षमता हो गई है। इससे कारोबारियों को काफी सहूलियत होगी। इन्हें बाहर अपना सामान भेजना काफी आसान हो जाएगा। जल्द खराब होने वाली वस्तुएं भी इस टर्मिनल में अधिक समय तक सुरक्षित रखी जा सकेंगी।
पेरिशेबल कार्गो भी बनकर तैयार
पेरिशेबल कार्गो भी नए घरेलू कार्गो टर्मिनल के समीप ही तैयार किया गया है। इसकी सालाना क्षमता 5475 मीट्रिक टन है। 3 हजार वर्गमीटर में बने इस पेरिशेबल कार्गो में जल्द खराब होने वाली सामग्री को अधिक समय तक सुरक्षित रखा जा सकेगा। सब्जी, दूध, फल, मांस सहित खाने पीने की अन्य सामगियों अब लम्बे समय तक सुरक्षित रहेंगी। यह भी बनकर तैयार हो चुका है किंतु अभी इससे सामान की आवाजाही प्रारंभ नहीं हुई। बाहरी कार्य किए जा रहे हैं जबकि अंदरूपी कार्यों को पूरा किया जा चुका है।
इनका कहना है
इस संबंध में सांसद शंकर लालवानी के मुताबिक नए कार्गो टर्मिनल की बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी है। शुक्रवार को इसका ट्रायल शुरू किया गया है। जिससे सामान लाने और ले जाने के दौरान होने वाली छोटी-मोटी परेशानियों को समझा जाकर इसका निराकरण किया जाएगा। जल्द ही इसका विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।