- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
- /
- Indore में मिला देश का...
Indore में मिला देश का पहला Green Fungus का मरीज, किया गया मुंबई एयरलिफ्ट
Indore Green Fungus News: ब्लैक, वाइट और येलो फंगस के बाद अब मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में देश का पहला ग्रीन फंगस (Green Fungus) का मरीज सामने आया है।
जिसे मुंबई एयर लिफ्ट कराया गया है। मुंबई के हिंदुजा हस्पताल में इस वक्त उसका इलाज चल रहा है।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल में एक अनोखा मामला सामने आया, जब मरीज के फेफड़े ग्रीन फंगस (Green Fungus) से ग्रसित होने की पुष्टी हुई।
बताया जा रहा है की मरीज को पहले कोरोना हो चूका है। उसके फेफड़े 90 प्रतिशत तक संक्रमित हो गए थे। उपचार के बाद वह रिकवर भी हो चुका था।
घर जाने के दस दिनों बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी। उसके दाहिने फेफड़े में मावाद भर गया। डॉक्टरों द्वारा बताया जा रहा है की मरीज के फेफड़े और साइनस में ग्रीन फंगस या एसपरजिलस फंगस हो गया।
डॉक्टरों द्वारा मरीज को मुंबई एयर लिफ्ट कराया गया है जिसका वहां के हिंदुजा हॉस्पिटल उपचार चालू है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग्रीन फंगस के लक्षण में नाक से खून और तेज बुखार शामिल है।