- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
- /
- Bentley Bentayga in...
Bentley Bentayga in Indore: इंदौर की सड़कों पर दौड़ेगी बेंटले की सुपर-SUV कार, कीमत 7 करोड़ रुपए; सिर्फ रजिस्ट्रेशन में लग गए 90 लाख
First Bentley Bentayga in Indore
First Bentley Bentayga in Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में लग्जरी कारों के शौकीन कम नहीं हैं। अब यहां की सड़कों पर अब इंग्लैंड से लाई गई सुपर-SUV बेंटले बेंटायगा कार दौड़ती दिखाई देगी। इंदौर परिवहन विभाग (RTO) ने इसका रजिस्ट्रेशन नंबर जारी कर दिया है। कार की कीमत करीब 7 करोड़ रुपए बताई गई है। यह सुपर लग्जरी कार महज 4.6 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है। यह एक सुपर-SUV कार है। इस कार के लिए इंदौर आरटीओ में रजिस्टर्ड कराने के लिए 90 लाख रुपए टैक्स जमा किया गया है। कार का नंबर MP-09-8000 है।
इंदौर के उद्योगपति ने कराया रजिस्ट्रेशन
आरटीओ सूत्रों ने बताया कि बेंटले कंपनी की यह कार फरवरी में भारत में डिलीवर हुई थी। अब इंदौर के एक उद्योगपति ने इसका रजिस्ट्रेशन कराया है। RTO इंदौर प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह कार इंदौर के अग्रवाल कोल कॉर्पोरेशन प्रा.लि. के नाम पर पंजीकृत हुई है।
दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6 करोड़ रुपए
दिल्ली में कार की एक्स-शोरूम कीमत 6 करोड़ रुपए है, 90 लाख का आरटीओ टैक्स अलग से चुकाया गया है। उज्जैन में इस दौरान विक्रमोत्सव व्यापार मेला था, लेकिन उद्योगपति ने रजिस्ट्रेशन के लिए इंदौर को ही प्राथमिकता दी। बेंटले बेंटायगा दुनिया की सबसे तेज़ SUV में से एक है। यह ऑफ-रोडिंग के लिए भी सक्षम है। इसे अक्सर सेलिब्रिटी और व्यवसायियों द्वारा चुना जाता है।
गाड़ी के कलर से मैच कराया इंटीरियर
इस सुपर कार का निर्माण भारत में नहीं होता, सिर्फ इम्पोर्ट की जाती हैं। यह बेंटले कार इंग्लैंड में बनी है। ऑर्डर के डेढ़ से दो महीने में डिलीवरी मिलती है। कंपनी ग्राहक के बताए अनुसार ही इंटीरियर डिजाइन करती है। कार मालिक ने गाड़ी के कलर (ब्राउन कलर) के अनुसार ही इंटीरियर कराया है।
बेंटले बेंटायगा कार की खासियत
अद्भुत परफॉर्मेंस:
- 4.6 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है
- अधिकतम गति 309 किलोमीटर प्रति घंटे
- 600 हॉर्सपावर और 900 न्यूटन मीटर टॉर्क पैदा करने वाला 6.0-लीटर W12 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन
- विभिन्न ड्राइविंग मोड्स - कम्फर्ट, स्पोर्ट, ऑफ-रोड, बेन्टले
लक्जरी और आराम:
- हैंडक्राफ्टेड लेदर इंटीरियर
- वेंटिलेटेड और मसाजिंग फ्रंट सीट्स
- हीटेड और मसाजिंग रियर सीट्स
- चार-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
- पैनोरमिक सनरूफ
- 22-इंच अलॉय व्हील्स
- टॉप-ऑफ़-द-लाइन ऑडियो सिस्टम
तकनीकी:
- 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- हेड-अप डिस्प्ले
- 360-डिग्री कैमरा सिस्टम
- नाइट विजन
- अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल
- लेन डिपार्चर वार्निंग
- ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग
अन्य विशिष्टताएं:
- इंग्लैंड में निर्मित
- भारत में सीमित संख्या में उपलब्ध
- 7 करोड़ रुपए से अधिक की कीमत
- इंदौर में पहली बेंटले बेंटायगा कार
इंदौर में नहीं, दिल्ली-मुंबई से बुलाना पड़ता है मैकेनिक
जानकारी के अनुसार इस तरह की सुपर कार की सर्विसिंग के लिए इंदौर में सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके लिए दिल्ली और मुंबई में ही सर्विस सेंटर है। कार में कोई तकनीकी दिक्कत आती है तो मैकेनिक दिल्ली या मुंबई से आते हैं। यदि यहीं पर परेशानी ठीक नहीं होती है तो कार को ट्रॉले में रख कर दिल्ली या मुंबई ले जाया जाता है।