Health

World Cancer Day 2022 पर विशेष: जानें कैंसर से जुड़े मिथक और उनकी सच्चाई..

World Cancer Day 2022 Know myths and truths related to cancer
x
World Cancer Day 2022: आज विश्व कैंसर दिवस है। आइये जानते हैं कैंसर से जुड़े मिथक और उनकी सच्चाई।

Cancer Facts In Hindi: कैंसर के बारे में लोगों को जागरुक करने और इस बीमारी के कारण होने वाले मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से हर वर्ष 4 फरवरी को पूरे विश्व में "विश्व कैंसर दिवस" मनाया जाता है। WHO की तरफ से पेश की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में लगभग एक करोड़ लोगों की मृत्यु हुई कैंसर के कारण । आमतौर पर कैंसर के प्रकार हैं: स्तन, फेफड़े, कोलनरेक्टम और प्रोस्टेट हैं। एक हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार भारत में तीन प्रकार के कैंसर अधिकतर देखे जाते हैं, जिसमें शामिल हैं मुंह, बच्चेदानी और स्तन कैंसर।

किन कारणों से कैंसर हो सकता है:

कैंसर ज्यादातर शराब और सिगरेट, तंबाकू, मोटापे, इन्फेक्शन, सूरज की अल्ट्रा वायलेट किरणें के कारण होता हैं।

लक्षण

• लगातार बुखार रहना

• बेवजह वज़न कम होना,

• शरीर की हड्डियों में दर्द रहना

• लंबे समय तक खांसी आना

• महिलाओं में माहवारी अनियमित होना,

• मुंह में छाले होना

ये हैं कैंसर से जुड़े कुछ मिथक और उनके फैक्ट्स

  • मिथक1: कैंसर लाइलाज है।
  • फैक्ट: ये मिथक गलत है। कैंसर का इलाज खोज जा चुका है और यदि कैंसर पहले स्टेज में डाईग्नोज हो जाता है तो स्वस्थ होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
  • मिथक: कैंसर छुआछूत की बीमारी है?
  • फैक्ट: जी नहीं! छूने से कैंसर नहीं फैलता। सिर्फ ऑरगन या फिर टिशू ट्रांसप्लांट के केस में ही मुमकिन कैंसर हो सकता है।
  • मिथक: कैंसर आनुवंशिक बीमारी है?
  • फैक्ट: अधिकतर व्यक्ति के पूरे जीवनकाल में हो रहे आनुवंशिक परिवर्तन की वजह से कैंसर जैसी बीमारी होती हैं।
  • मिथक: चीनी का ज्यादा सेवन करने से ख़तरनाक रूप लेता है कैंसर।
  • फैक्ट: बिल्कुल गलत। शरीर के अन्य सेल्स को स्ट्रॉंग होने के लिए ग्लूकोज़ का इस्तेमाल करती हैं। कैंसर रिसर्च यूके के अनुसार, ऐसी कोई भी स्टडी से ये प्रमाण नहीं मिला है, जिसमें ये सिद्ध हुआ हो कि शुगर फ्री डाइट से कैंसर का जोखिम कम होगा।
Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story