- Home
- /
- लाइफस्टाइल
- /
- Health
- /
- Summer Cold Home...
Summer Cold Home Remedies: गर्मी के मौसम में सर्दी जुखाम से राहत पाने का रामबाण इलाज
Summer Cold Home Remedies: कई बार गर्मियों के मौसम में भी सर्दी जुखाम (Cough and cold in summer) होता है, जिसके लिए हमारे किचन में आसानी से उपलब्ध होने वाला लहसुन के प्रयोग से काफी हद तक राहत मिल सकती है। लहसुन हमारे शरीर की रक्षा इंफेक्शन और फ्लू से करता है। इससे तैयार किया गया मिश्रण काफी असरकारक होता है, विशेषकर सर्दी जुखाम की समस्या में। लहसुन का इस्तेमाल करके गर्मी के मौसम में सर्दी-जुखाम से बचा जा सकता है। सर्दी जुखाम से बचने लहसुन का घरेलू नुस्खा (Home Remedy) करें तैयार। आइए जानते हैं लहसुन और शहद के मिश्रण से बनी रेसिपी.
लहसुन की तासीर गर्म होने के कारण सर्दी और जुखाम की समस्या में लहसुन काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि यह एक घरेलू नुस्खा है इसलिए इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होते। लहसुन हमारे किचन में आसानी से उपलब्ध हो जाता है इसलिए इसकी दवा तैयार करने में कोई विशेष खर्चा भी नहीं आता। चलिए जानते हैं लहसुन का इस्तेमाल किस तरह से सर्दी और जुकाम की समस्या से राहत पाने के लिए किया जा सकता है?
लहसुन के साथ काम आने वाली सामग्री
सबसे पहले लहसुन की दो कलियां, आधा चम्मच नींबू का रस ,एक चुटकी लाल मिर्च और शहद से मिलकर बने मिश्रण का सेवन करने से जुखाम और सर्दी की समस्या को दूर किया जा सकता है।
जुकाम से राहत पाने के लिए लहसुन और शहद का बनाएं मिश्रण
सबसे पहले लहसुन की दो कलियां छीलकर लें, फिर उन्हें पीस लें इसमें थोड़ा सा निंबू का रस, एक चुटकी मिर्च व शहद का मिश्रण तैयार करें, यह मिश्रण थोड़ा थोड़ा गर्मी में सर्दी जुखाम होने पर पिएं, इससे सर्दी और जुकाम से राहत मिलती है ।