- Home
- /
- लाइफस्टाइल
- /
- Health
- /
- पुराने से पुराना गैस...
पुराने से पुराना गैस एसिडिटी को दूर करने का रामबाण इलाज, आजमाएं हल्दी और अजवाइन का ये ड्रिंक
Haldi and Ajwain Drink for Acidity In Hindi: आज शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति है जिसे गैस या फिर एसिडिटी की समस्या नहीं है। आमतौर पर हर व्यक्ति को इस तरह की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। कई लोगों की समस्याएं तो इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि उन्हें डॉक्टर के साथ ही अस्पताल का सहारा लेना पड़ता है। गहन इलाज के बाद राहत तो मिल जाती है लेकिन पूर्ण इलाज मिलना संभव ही नहीं है। ऐसे में आवश्यक है कि हम आयुर्वेद के गुणों से भरपूर हल्दी और अजवाइन से बना हुआ पेय पदार्थ अजमाएं। अवश्य ही राहत मिलेगी।
हल्दी और अजवाइन में पाए जाते हैं विशेष तत्व
गैस और एसिडिटी को दूर करने के लिए हल्दी और अजवाइन का नुस्खा काफी कारगर है। इस नुस्खे को जानने से पहले आवश्यक है कि हम हल्दी और अजवाइन के गुणों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।
हल्दी
हल्दी के संबंध में बताया गया है कि यह आयुर्वेद औषधियों का खजाना है। अकेले हल्दी में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कई तरह के रोगों को नष्ट कर सकती है। बताया गया है कि हल्दी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण तथा करक्यूमिन नामक तत्व पाया जाता है। यह सभी तत्व शरीर के लिए आवश्यक है।
अजवाइन
पाचन संबंधी क्रिया को तेज करने में अजवाइन का बहुत बड़ा रोल होता है। गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं का अंत कर सकता है। अजवाइन में एंटी एसिड गुण पाए जाते हैं। जो एसिडिटी की समस्या को दूर करने में मदद करता है। अजवाइन में थाइमोल नामक तत्व पाया जाता है जो अपच पेट दर्द और पेट फूलने की समस्या को समाप्त करता है।
गैस एसिडिटी में ऐसे करें हल्दी अजवाइन का उपयोग
हल्दी और अजवाइन का ड्रिंक बनाने के लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच अजवाइन डालकर रात भर भेजने के लिए छोड़ दें।
इसके पश्चात दूसरे दिन सुबह भीगी हुई आजवाइन को कुछ और पानी डालकर उबालें।
इसके पश्चात इसमें थोड़ी सी कच्ची हल्दी डाल दें। इसके पश्चात इस पानी को ठंडा होने के लिए छोड़े।
अगर आपके पास कच्ची हल्दी नहीं है तो एक चम्मच हल्दी पाउडर भी डाला जा सकता है।
लगातार कुछ दिनों तक इस काढे का उपयोग करने से गैस और एसिडिटी की समस्या से राहत मिल जाएगी।