
- Home
- /
- लाइफस्टाइल
- /
- Health
- /
- Methi Water Health...
Methi Water Health Benefits : सेहत के लिए बेहद गुणकारी है मेथी का पानी, जानिए इसके लाभ

Methi Water Health Benefits : मेथी के दाने हर घर की रसोई में आसानी से उपलब्ध होती हैं। इसका उपयोग हम कई प्रकार से करते आए हैं। मेथी के दाने सेहत के लिए तो बेहद गुणकारी हैं।
लेकिन आज हम आपको मेथी के पानी के फायदों से रूबरू कराएंगे। मेथी का यूज हम डेली सब्जियों में, मसाले में व कई अन्य प्रकार से से करते आएं हैं। लेकिन मेथी का पानी शायद ही लोग यूज करते हो व इसके फायदें के बारे में जानते हैं। तो चलिए जानते हैं मेथी का पानी सेहत के लिए किस तरह से लाभ पहुंचाता है।
खाली पेट मेथी के पानी का सेवन कई रोगों को दूर भगाता हैं। इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं। मेथी में 4 हाईड्राॅक्सिलुसीन नाम का एमीनो पाया जाता है। जो डायबटीज रोगियों के लिए बेहद लाभकारी होता है। यह डायबटीज को कम करने में मदद करता है।
मोटापा करता कम
रिपोर्ट्स की माने तो मेथी पानी में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते है जो मोटापा को कम करने में काफी सहायक होता है। मेथी के पानी में फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो लम्बे समय तक आपके पट को भरा हुआ महसूस कराता है।
एसडिटी व कब्ज
अगर आप कब्ज व एसिडिटी जैसे समस्या से ग्रसित हैं। तो डेली खाली पेट मेथी के पानी का सेवन आपके के लिए लाभकारी हो सकता है। इसी तरह खांसी एवं गले में खरास आदि को दूर करने में मेथी पानी काफी लाभकारी हैं।
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने की मां जगदम्बा की आराधना, वीडियो वायरल
जब एक्टर बनने की बात पर भड़के थे सतीश कौशिक के बड़े भाई, फिर ऐसे किया था मुम्बई के लिए विदा