- Home
- /
- लाइफस्टाइल
- /
- Health
- /
- Sahjan Benefits: औषधीय...
Sahjan Benefits: औषधीय गुणों से भरपूर है सहजन, जानें लाभ
Sahjan Health Benefits: हमारे देश में ऐसी बहुत अधिक हरी-भरी सब्जियां पाई जाती हैं। जिनका सेवन करने से स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है। आज हम आपको ऐसी ही एक सब्जी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके फूल, पत्तियों और फल का सेवन करने से सेहत पर चमत्कारी फायदे प्राप्त होते हैं। इस आर्टिकल में हम सहजन के बारे में बात करेंगे। जो कई औषधीय गुणों से भरपूर होती है। सहजन के पत्ते, तने, छाल, फूल, फल और कई अन्य भागों का अलग-अलग तरीकों से उपयोग किया जाता है। सहजन में एंटी फंगल, एंटी डिप्रेसेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीवायरल जैसे गुण पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में
सहजन के फायदे (Sahjan Benefits In Hindi)
कैंसर से बचाए:
सहजन में कैंसर प्रतिरोधी जैसे एंटीऑक्सीडेंट, kaempferol,Quercetin,Rhamnetin तत्व पाए जाते हैं। जो स्किन, फेफड़े, लीवर और गर्भावस्था के कैंसर होने में सुरक्षा करता है।
कोलेस्ट्रॉल लेवल को करें संतुलित:
सहजन ब्लड शुगर लेवल और कोलेस्ट्रॉल लेवल को संतुलित करता है। ये हाई ब्लड शुगर (High Blood Sugar) लेवल को कम करता है।
झुर्रियों को कम करने में सहायक:
सहजन की फली के बीजों का तेल चेहरे पर लगाने से झुर्रियों और महीन लकीरों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। क्योंकि इसमें स्किन के लिए उपयोगी विटामिनों, एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।
बाल झड़ने की समस्या से दिलाए राहत:
सहजन में जिंक, विटामिन और एमिनो एसिड पाए जाते हैं जो मिलकर कैरोटीन बनाते हैं। कैरोटीन बालों की ग्रोथ के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। सहजन की फली में मिलने वाले बीजों से Ben oil बनाया जाता है। यह तेल बालों को लंबे, घने और डैंड्रफ, बाल झड़ने की समस्या से बचाता है।
गर्भावस्था में फायदेमंद:
सहजन में भरपूर मात्रा में विटामिन, मिनेरल्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। गर्भवती औरत के द्वारा इसका सेवन करने से बच्चे को कुपोषण से बचाया जा सकता है।