- Home
- /
- लाइफस्टाइल
- /
- Health
- /
- How To Remove Tan :...
How To Remove Tan : हाथों का कालापन कैसे दूर करें? सिर्फ एक चीज से दूध की तरह सफ़ेद होंगे हाथ
How To Get Rid Of Tanning : बाहर निकलते समय शरीर को धूप से बचाने के पुख्ता इंतजाम हर कोई नहीं कर पाता है, और शरीर के विभिन्न हिस्सों में सीधे धूप पड़ने के कारण हाथ और चेहरे में कालापन (Tanning) आ जाता है। चेहरे को किसी तरह कपड़े से ढंककर बचाया जा सकता है लेकिन हाथ खुले रहने के कारण कुछ समय बाद उनमें कालापन आ जाता है जो की देखने में काफी ज्यादा भद्दा लगता है। क्योंकि हाथ का कलर चेहरे के रंग से अलग दिखाई देता है। इसे ही टैनिंग कहते हैं (Tanning)। लेकिन आज हम आपको बहुत ही सिंपल, सस्ते और बहुत ही जल्दी कारगर होने वाले घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं (Tanning Home Remedies), जिनसे आपके हाथ पहले से भी अधिक चमकदार हो जायेंगे।
Home Remedies For Tanning
नीम्बू विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत होता है जो की स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है, कटोरी में थोड़ी सी काफी डालें और नीम्बू के रस की कुछ बूंदे डालकर अच्छे से पेस्ट बनाकर लगाएं। और 15 मिनट के बाद धो लें.
पपीता और शहद का मिश्रण
पपीते में पपेन नामक एंजाइम पाया जाता है, जो की पिगमेंटेशन को कम करता है। पपीता को पीस लें और उसमें चावल का आटा मिक्स कर के हाथों पर स्क्रब करें, ज्यादा से ज्यादा 25 से 30 मिनट बाद धो लें.
नीम्बू और शहद का मिश्रण
हाथों का कालापन दूर करने के लिए नीम्बू बहुत ही उपयोगी है। नीम्बू के रस में शहद मिलाकर उसे अपने हाथों और आर्म में लगाएं। 25 से 30 मिनट के बाद जब सूख जाये तो स्क्रब करके उतारें और गुनगुने पानी के प्रयोग से धो लें।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी, सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. Rewariyasat.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher