Health

How To Look Slim? स्लिम दिखने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

How To Look Slim
x
अगर आपको भी स्लिम दिखना है तो अपनाइये ये आसान टिप्स।

How To Look Slim In Hindi: आजकल स्लिम दिखने का चलन है। वजन घटाने की नाकाम कोशिशों के बावजूद बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनका वजन डाइटिंग और व्यायाम करने से भी ज्यादा कम नहीं होता है। दोस्तों क्या आपको पता है किच ऐसी फैशन टिप्स के बारे में जिनसे आप अपना स्लिम लुक शो कर सकती हैं। जी हाँ! खास मौके पर स्टाइलिश और स्‍ल‍िम दिखने की ख्वाहिश अब आप पूरी कर सकती हैं इन फैशन टिप्स को अपनाकर:

हमेशा डार्क शेड्स को चुने


आजकल बाजार में आपको कई तरह के शेड्स की डेनिम जींस मिल जाएगी. आप अपने बढ़े हुए पेट को अगर छिपाना चाहते हैं तो हमेशा जींस डार्क कलर की और हाई वेस्ट डेनिम जींस ही लें. इसमें आपका पेट उभरा हुआ नहीं दिखेगा.

शेपवियर से मेंटेन करें अपने शेप को


अगर आप चाहती हैं कि आपका बैली फैट इवेन दिखे तो इसके लिए आपको शेपवियर का इस्तेमाल करना होगा. शेपवीयर से आपका आउटफिट इवन टोन्ड भी लगेगा. आप न्यूड कलर का शेपवियर खरीद सकती हैं.

ट्यूनिक टॉप


पने पेट को छिपाने के लिए ट्यूनिक टॉप या फिर लूज टी- शर्ट कैरी करना सही रहेगा. इस तरह तरह से आप दिखने में स्लिम लगेंगी और आपका लुक अच्छा आएगा. टाइट टॉप न पहने.

अजमाएं लेयररिंग स्टाइल


आजकल लोगों के बीच लेयररिंग का ट्रेंड काफी फेमस है। बहुत से लोगों को यह स्टाइल काफी अच्छा लगता है. यदि आप ऑफिस में होने वाली मीटिंग के लिए तैयार हो रहे हैं तो लेयरिंग स्टाइल सबसे अच्छा विकल्प है. यह स्टाइल आप पर क्लासी लगेगा.

कॉर्सेट बेल्ट का करें इस्तेमाल


आप चाहें तो कॉर्सेट बेल्ट का उपयोग अपने बढ़े हुए बैली फैट को कम करने के लिए कर सकती हैं. इतना ही नहीं आपको इसके साथ किसी भी तरह के शेपवियर को पहनने की जरूरत नहीं होगी. कॉर्सेट पहनने से आप काफी स्लिम दिखेंगी जो आपके स्टाइलिश लुक को और भी ज्यादा बढ़ाएगा।

Shailja Mishra | रीवा रियासत

Shailja Mishra | रीवा रियासत

    Next Story