Health

How to Dress Professionally: ऑफिस में दिखना चाहते हैं स्टाइलिश और रहना चाहते हैं कम्फ़र्टेबल तो रखें इन बातों का ध्यान

professional office wearing tips
x
हमारा ड्रेसिंग सेंस ही हमारी पर्सनालिटी का आईना होता है।

How to Dress Professionally: ऑफिस में ड्रेसिंग का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है क्योंकि हमारा ड्रेसिंग सेंस ही हमारी पर्सनालिटी का आईना होता है। ऑफिस वियर का चुनाव करते वक्त कुछ बातों का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि एक स्ट्रांग और कॉन्फिडेंट(confident) पर्सनालिटी को सक्सेस जल्दी मिलती है। Office hours में आपका लुक बहुत मायने रखता है, आज हम आपको प्रोफेशनल वियर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें बताएंगे, जो काफी हेल्पफुल होंगी आपकी स्ट्रांग और कॉन्फिडेंट पर्सनालिटी(Personality) शो करने में;

ऑफिस में Casual Wears को कहें ना;

अगर आप ऑफिस में कैजुअल वियर पहनते हैं तो यह आपके कैजुअल बिहेवियर को भी रिफ्लेक्ट करता है। ऑफिस में कोई भी आपको सीरियसली नहीं लेगा अगर आप ऑफिस में casual dress पहनकर जाएंगे तो। इसलिए बेहद जरूरी है ऑफिस में प्रोफेशनल लुक को अपनाना! जो आपकी सीरियस पर्सनालिटी को रिफ्लेक्ट करेगा।

अपने साइज के साथ-साथ कम्फर्ट का भी रखें ध्यान;

बहुत जरूरी है आपके प्रोफेशनल वियर की परफेक्ट फिटिंग होना। लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जो ड्रेस आप पहन रहे हैं उसमें आप कंफर्टेबल है या नहीं। बहुत ज्यादा टाइट कपड़े पहनने पर आप पूरा दिन अनकम्फर्टेबल रह सकते हैं, इसलिए ऑफिस के लिए हमेशा ऐसे कपड़ों का चुनाव करें जिन्हें पहनकर आप कंफर्टेबल रहे।

कपड़े ऐसे हो जिसमे आप दिखें कांफिडेंट;

एक कॉन्फिडेंट पर्सनालिटी ही लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है, इसीलिए ऑफिस पहनकर जाने के लिए हमेशा ऐसे कपड़ों का चुनाव करें जिसमें आप कॉन्फिडेंट नजर आए फिर चाहे वह सूट हो या साड़ी या फिर जींस टॉप।

कपड़ों के साथ साथ रखें फुटवियर का भी ध्यान;

हमेशा लोग अधिकतर फोकस अपने कपड़ों पर करते हैं, फुटवियर के चुनाव में लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते, जो कि बहुत गलत है। ऑफिस में जितना महत्व कपड़ों का होता है, उतना ही महत्व होता है अच्छे फुटवियर्स का। एक स्टडी इस बात का खुलासा करती है कि ज्यादातर लोग सबसे पहले आपके फुटवियर को नोटिस करते हैं ना कि कपड़ों को! इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आपके फुटवियर भी अच्छी क्वालिटी के हो और ऐसे हो जो अधिकतर सभी कपड़ों के साथ आसानी से मैच हो सके।

Next Story