- Home
- /
- लाइफस्टाइल
- /
- Health
- /
- High Blood Pressure:...
High Blood Pressure: High BP पेशेंट के लिए बुरी खबर, तुरंत बंद करे चाय, नहीं तो होगा भारी नुकसान
High Blood Pressure
High Blood Pressure: चाय हर घर में इस्तेमाल की जाती है. चाय पीने के कई फायदे भी है और नुकसान भी बहुत ज्यादा है. यदि आप High BP के मरीज है तो आपको चाय पीना चाहिए या नहीं? ये बड़ा सवाल चाय पीने के आदी को अगर हाई बीपी हो जाए तो उनके मन में पहला सवाल आता है कि हाई ब्लड प्रेशर में चाय पीना चाहिए या नहीं?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाई ब्लड पेशर (High Blood Pressure) के मरीजों को अदरक वाली चाय (Ginger Tea) नहीं पीनी चाहिए क्योंकि ये उनके लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है.
High BP के लोग कौन सी चाय पिए High BP Ke Log Kaun Si Chai Pi Sakte Hai
-ब्लैक टी (Black Tea)
-ग्रीन टी (Green Tea)
-ओलॉन्ग टी (Oolong Tea)
-गुड़हल की चाय (Hibiscus Tea)
-नीबू की चाय (Lemon Tea)
High BP के लोगो को अदरक की चाय पीने के नुकसान
1. बेचैनी
2. पेट में जलन
आमतौर पर माना जाता है की अदरक की चाय के कई तरह के फायदे है. ये आम लोगो के लिए बेहद फायदेमंद होती है. अदरक कई तरह के रोगो से लडने में भी सहायक होती है. अदरक औषधीय गुणों से भरपूर होता है, इसलिए इसे सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. ये मसाला सर्दी, खांसी और जुकाम के खिलाफ काफी असरदार है, ये इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मददगार है.