Health

आसानी से रोकें बालों का झड़ना, साथ ही होगे बडे और काले, जाने घरेलू उपाय...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:10 PM IST
आसानी से रोकें बालों का झड़ना, साथ ही होगे बडे और काले, जाने घरेलू उपाय...
x
आसानी से रोकें बालों का झड़ना, साथ ही होगे बडे और काले, जाने घरेलू उपाय… शरीर में बालों का काफी महत्व है। हर कोई चाहता है कि उसके बाल काले और

आसानी से रोकें बालों का झड़ना, साथ ही होगे बडे और काले, जाने घरेलू उपाय…

AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF

शरीर में बालों का काफी महत्व है। हर कोई चाहता है कि उसके बाल काले और घने हों लेकिन यह आज के समय में कम ही सम्भव हो पा रहा है। इसका मुख्य कारण केमिकल युक्त पदार्थो का बालों में उपयोग करना।

हम घरेलू उपयों को अपना कर आसीनी से बालों का झड़ना रोका जा सकता है।

बालों का झड़ना

Anti hairfall hair oil

वही कई समस्या से बच सकते है और इसमें साइडइफेक्ट का खतरा भी कम रहता है। आज के इस आधुनिक दौर में बालों की देखरेख करेने में कई तरह के केमिकल युक्त सैम्पू तथा तेल का उपयोग किया जा रहा है। वही वायू तथा जल प्रदूषण की वजह से इसका सीधा असर हमारे बालों पर पड रहा है।

भारत में इस दिन Launch होगा MOTOROLA का Moto G 5G, देखिये Specs, कीमत

लेकिन हकीकत तो यह है कि केमिकल पदार्थो के उपयोग से बाल मुलायम तो अवश्य हो जाते हैं लेकिन अन्य कई तरह की समस्याएं आ जाती है। तो वही कई बार तो बाल झड़ने भी लगते हैं।

Best Sellers in Health & Personal Care

बालों का झड़ना रोकने के लिए घरेलू उपायों का उपयोग अधिक सुरक्षित

हमारा ध्यान घरेलू उपायों की ओर तब जाता है जब हमारे सिर से धीरे-धीरे कर बाल गायब होने लगते हैं। उसके बाद भी हमे यह नहीं मालूम की इन बालों की देखरेख हम अपने किचन में मौजूद पदार्थो से कर सकते है।

जानकारी के अनुसार नारियल तेल में नीबू मिलाकर लगाने से बालों का झड़ना कम करता है।

तो वहीं अंडे में आलिव आयल मिलाकर लागने के कुछ देर बाद बाल धोने से लाभ मिलता है।

प्याज के रस को निकालकर बालों में मलने से बालों का जहां झडना कम होता है तो वही बाल काले भी होते हैं।

WishCare® Hexane-free Cold Pressed Castor and Olive Oil for Hair and Skin

Reno 3 Pro

Men’s Cotton Boxer Pack of 3 @698

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

ये है दमदार बैटरी वाले Smartphones जिनमे चल रहे है धमाकेदार ऑफर्स, अभी देखे

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story