Health

क्या काढ़ा पीने से लिवर ख़राब होता है ? पढ़िए नहीं तो हो जायेगी देर

Ankit Neelam Dubey
16 Feb 2021 12:04 PM IST
क्या काढ़ा पीने से लिवर ख़राब होता है ? पढ़िए नहीं तो हो जायेगी देर
x
इस कोरोना काल में सब काढ़े का उपयोग अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए जोरो शोरो से कर रहे हैं लेकिन ,आज कल सोशल मीडिया में काढ़े को लेकर बोहोत गलत धारणाये फ़ैल

इस कोरोना काल में सब काढ़े का उपयोग अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए जोरो शोरो से कर रहे हैं लेकिन ,आज कल सोशल मीडिया में काढ़े को लेकर बोहोत गलत धारणाये फ़ैल रही है।

कई बार आपने भी किसी के मुँह से सुना होगा की ज्यादा काढ़ा पीना लिवर ख़राब कर देता है।

नीचे दिए वीडियो में आयुष मंत्रालय के अधिकारियो द्वारा स्पष्ट किया गया है की काढ़े पीने से लिवर को कोई नुख्शान नहीं होता है।

यह है सच्चाई :

काढ़ा पीने से लिवर खराब होने वाले दावे पर @moayush ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा,"काढ़े में इस्तेमाल होने वाली सामग्री अलग-अलग प्रकार के वायरस का एंटीवायरल है।

इन सामग्रियों का हमारे श्वसन तंत्र पर अनुकूल प्रभाव होता है। यह गलत धारणा है कि काढ़ा लिवर खराब करता है।"

#PIBFactcheck

काढ़ा पीने से लिवर खराब होने वाले दावे पर @moayush ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा,"काढ़े में इस्तेमाल होने वाली सामग्री अलग-अलग प्रकार के वायरस का एंटीवायरल है। इन सामग्रियों का हमारे श्वसन तंत्र पर अनुकूल प्रभाव होता है। यह गलत धारणा है कि काढ़ा लिवर खराब करता है।" pic.twitter.com/eN77sB5AgW

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 7, 2020
Ankit Neelam Dubey

Ankit Neelam Dubey

    Next Story