
- Home
- /
- लाइफस्टाइल
- /
- Health
- /
- चीन ने बनाई कोरोना...
चीन ने बनाई कोरोना वैक्सीन, अब तक 1 लाख लोगो को लगाई गई ये वैक्सीन, जानिए क्या रहा रिजल्ट

चीन ने बनाई कोरोना वैक्सीन, अब तक 1 लाख लोगो को लगाई गई ये वैक्सीन, जानिए क्या रहा रिजल्ट
चाइना नेशनल बायोटेक ग्रुप चीन की वैक्सीन निर्माता कंपनी है. (CNBG) चाइना नेशनल बायोटेक ग्रुप ने खुद की बनाई कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित बताया है. अब तक 1 लाख लोगो को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है। अभी तक जिन लोगो को दोनों टीके वैक्सीन के लगा चुके है उनमे किसी भी प्रकार का साइड इफ़ेक्ट नहीं है।
एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा डेवलप वैक्सीन से वॉलंटियर के बीमार पड़ने के बाद चीनी कंपनी ने वैक्सीन के दोनों डोज और इसके 'रीकॉम्बिनेंट एडिनोवायरस वेक्टर वैक्सीन' पर ज्यादा जोर दिया है.
हेल्थ एक्सपर्ट ने कहा
चीन के हेल्थ एक्सपर्ट ने कहा, 'चीन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ उनकी वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है. ये उन तमाम पश्चिमी देशों को करारा जवाब है जिन्होंने शुरुआत में वैक्सीन की गुणवत्ता और सुरक्षा पर उंगलियां उठाई थीं.' वैक्सीन की रेस में आगे चल रहा चीन महामारी की रोकथाम और नियंत्रण में बड़ा उदाहरण पेश करने जा रहा है.
CNBG के सलाहकार झोउ सोंग ने बताया
कि चीन ने तत्काल उपयोग के लिए तीन वैक्सीन को मंजूरी दी है, जिनमें से दो वैक्सीन CNBG ने ही विकसित किए हैं. ये वैक्सीन हाई रिस्क ग्रुप के मेडिकल स्टाफ, राजनयिक और कर्मचारियों को दिए जाते रहे हैं, जिन्हें विदेश या ज्यादा जोखिम वाली जगहों पर भेजा गया था. वैक्सीन लगने के बाद ये लोग कई महीनों तक विदेश में ही रहे थे.
झोउ ने कहा कि ये वो लोग थे जो महामारी की शुरुआत में पहले से ही विदेशों मे मौजूद थे, वो नहीं जिन्हें हाल ही में विदेश भेजा गया था. कई देशों से इस तरह के मामले सामने आए थे. हजारों संक्रमित लोगों को ये वैक्सीन दिए जाने के बाद विदेश नहीं भेजा गया है, जिससे साबित होता है कि वैक्सीन कितनी प्रभावशाली है.
चीन की 'कैनसिनो बायोलॉजिक्स' के चीफ साइंटिफिक ऑफिसर एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन जैसा मैकेनिज्म इस्तेमाल करने के बावजूद इसकी सुरक्षा पर जोर दे रहे हैं. दोनों में वैक्सीन में एक बड़ा फर्क सिर्फ ये है कि कैनसिनो बायोलॉजिक्स ने ह्यूमन बॉडी के एडिनोवायरस का इस्तेमाल किया है, जबकि एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड ने चिम्पैंजी का एडिनोवायरस इस्तेमाल किया है.