Health

Black Neck Remedy: काली गर्दन की समस्या निजात दिलाएंगे ये उपाय

black neck remedy
x
गर्मियों के आते ही लोगों को सामान्य तौर पर पसीने से काली गर्दन की समस्या को झेलनी पड़ती है।

Black Neck Remedy: सुंदर दिखना हर किसी का ख्वाब होता है, लेकिन हमारे शरीर के कुछ ऐसे अंग होते है। जिसकी वजह से हमे कभी-कभी शर्मिंदगी झेलनी पड़ जाती है इसी में गले के कालेपन की समस्या भी कई लोगों को होती है। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपाय करके इससे निजात पा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कि ऐसे कौन से (Home Remedies) कारगर उपाय हैं जिससे कि इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

गर्मियों के आते ही लोगों को सामान्य तौर पर पसीने से काली गर्दन की समस्या को झेलनी पड़ जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आमतौर पर लेडीस ब्यूटी पार्लर में स्क्रबिंग, क्लींजिंग और मसाज के अतिरिक्त फेशियल जैसे महंगे ट्रीटमेंट लेती है, लेकिन आज की दौड़ भाग जिंदगी में हर किसी के पास टाइम नहीं है कि वो ब्यूटी पार्लर में जाकर अपनी ग्रुमिंग करवा पाए। ऐसे में आपके पास एक अतिरिक्त विकल्प घरेलू उपाय (home remedies) होता है इसमें बहुत अधिक पैसे भी खर्च करने नहीं होते हैं।

इसके लिए आप एलोवेरा जेल (Aloevera Gel) का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये हर तरह की ब्यूटी ट्रीटमेंट में इस्तेमाल में लिया जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में मौजूद होता है। ये आपके गले के काले कर देने वाले एंजाइम लॉक करने में सहायक होता है। इसके चलते धीरे-धीरे गर्दन का कालापन हल्का पड़ने लगता है।इस उपाय को अपनाने के लिए आपको रोजाना एलोवेरा की पत्तियों को तोड़कर इसका जेल निकालकर महज 15 से 20 मिनट तक गले पर मालिश करनी होती है।

एप्पल साइडर विनेगर काफी प्रभावी उपाय

एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) इस समस्या से निजात दिलाने में काफी कारगर साबित होता है। इस घरेलू उपाय को अपनाने के लिए आपको दो बड़े चम्मच में सेब का सिरका रखना है और 4 बड़े चम्मच पानी में बेहद अच्छी तरीके से मिला लेना है।फिर कॉटन की सहायता से गले कालेपन से शिकार हिस्सों में लगाएं और फिर 10 मिनट बाद आप इसे धूल सकते है। इसका परिणाम बेहद जल्द आपके सामने होगा।

बेकिंग सोडा अचूक उपाय

बेकिंग सोडा भी गले के कालेपन को ठीक करने में काफी असरदार घरेलू उपाय है। इसके लिए आपको 2 से 3 बड़े चम्मच सोडा को लेना है और पानी की सहायता से इसका पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट को गर्दन पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें।जब ये सूख जाए तो इसे हाथों से हल्का मसाज करते हुए इसको साफ कर ले, लेकिन ध्यान रहे गर्दन को मॉइस्चराइज करना बिल्कुल भी ना भूले।

Monika Tripathi | रीवा रियासत

Monika Tripathi | रीवा रियासत

    Next Story