Health

Big News: शरीर में ऐसे लक्षण दिखे तो हो जाए अलर्ट, नहीं 1 मिनट में आएगा हार्ट अटैक

Big News: शरीर में ऐसे लक्षण दिखे तो हो जाए अलर्ट, नहीं 1 मिनट में आएगा हार्ट अटैक
x
how does heart attack happen: हार्ट अटैक (heart attack) एक गंभीर बीमारी है। यह कई कारणों से हो सकती है।

What cause blood clot: हार्ट अटैक (heart attack) एक गंभीर बीमारी है। यह कई कारणों से हो सकती है। हार्ट अटैक के बाद व्यक्ति का बचना कई बार मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आवश्यक है कि हम हार्ड अटैक के पूर्व होने वाले लक्षणों को पहचाने। लक्षणों को पहचानने के बाद हमें उनके उपाय करने चाहिए। रक्त में थक्का जमना हार्ड अटैक का इशारा करता है। यही रक्त के थक्के शरीर के सतह के कटने के बाद तो प्रवाह को रोकने के लिए आवश्यक होता है। लेकिन यही रक्त के थक्के जब धमनियों में बनने लगते हैं तो वह हार्ड अटैक का खतरा उत्पन्न करते हैं।

क्या है लक्षण blood clot cause heart attack

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि धमनियों में रक्त के थक्के बनने के कई कारण हो सकते हैं। इसमें हमारा खानपान और बदलती लाइफस्टाइल भी है।

साथ ही बताया गया है कि कई तरह की बीमारियों के बाद धमनियों में रक्त के थक्के बनने लगते हैं जो हार्ड अटैक के लिए उत्तरदाई होते हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि जब हमारे ह्रदय मे रक्तके थक्के जमा होने लगते हैं तो सीने में तेज दर्द, चक्कर आना, सांस फूलना, पीठ और गर्दन में दर्द का होना तथा पसीना आना और हृदय गति बढ़ जाने जैसे लक्षण देखने को मिलते है।

वही कई बार त्वचा में अलग-अलग तरह के रंग में बदलाव देखने को मिलता है। वही कई बार आंखों में सूजन और दर्द के साथ झनझनाहट का एहसास होता है।

सर्दी के दिनों में रखें विशेष ख्याल blood clotting risk factors

जैसे-जैसे ठंड बढ़ती है स्वाभाविक तौर पर शरीर का तापमान घटता है। ठंड के दिनों में रक्त का प्रवाह भी धीमा हो जाता है। साथ ही बताया गया है कि ठंड के दिनों में रक्त गाढ़ा हो जाता है। इन सब स्थितियों की वजह से ठंड के दिनों में हार्ट अटैक का खतरा हृदय रोग के मरीजों में बड़ा जाता है। आवश्यक है कि हार्ट से संबंधित किसी भी तरह के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत चिकित्सक से सलाह लेना चाहिए।

Next Story