ग्वालियर

एमपी के ग्वालियर में 20 लाख की स्मैक के साथ दबोचे गए दो तस्कर

Sanjay Patel
16 Dec 2022 4:06 PM IST
एमपी के ग्वालियर में 20 लाख की स्मैक के साथ दबोचे गए दो तस्कर
x
ग्वालियर पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके पास से 20 लाख रुपए की स्मैक बरामद की गई है।

ग्वालियर पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके पास से 20 लाख रुपए की स्मैक बरामद की गई है। इन तस्करों द्वारा पहले छोटे-छोटे स्मैक के पाउच बनाए जाते थे फिर उन्हें सप्लाई किया जाता था। पुलिस ने डिलीवरी करने से पहले ही उनको दबोच लिया। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद सिरोल थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच द्वारा इनको पकड़ने के लिए संयुक्त कार्रवाई की गई।

201 ग्राम बरामद हुई स्मैक

ग्वालियर के सिरोल थाना प्रभारी गजेन्द्र धाकड़ के मुताबिक मुखबिर से उन्हें इस बात की सूचना मिली कि दो तस्कर स्मैक लेकर आने वाले हैं। जिसके बाद क्राइम ब्रांच और थाने के बल को तस्करों को पकड़ने का टॉस्क दिया गया। क्राइम ब्रांच और सिरोल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कादम्बरी से दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से 201 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई गई है।

तस्करों से पूछताछ कर रही पुलिस

स्मैक के साथ पकड़े गए तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई कि कहीं इनके और साथी भी इस तस्करी में शामिल तो नहीं है। जिनके द्वारा लिंक मिलने की संभावना भी पुलिस ने जताई है। प्रारंभिक पूछताछ में तस्करों ने बताया है कि उनके द्वारा स्मैक उत्तरप्रदेश के मैनपुरी से खरीदकर लाई जाती थी। जिसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर डिलीवरी की जाती थी। छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचने से उन्हें अच्छा खासा मुनाफा मिल जाता था। फिलहाल पकड़े गए तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में तस्करों ने अपने नाम धर्मवीर पुत्र महेन्द्र जाटव निवासी नदीपार टाल और कमल पुत्र ओमकार जाटव निवासी तिकोनिया बताए हैं।

Next Story