- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- ग्वालियर
- /
- एमपी के ग्वलियर में...
एमपी के ग्वलियर में चड्डी-बनियान गिरोह की दस्तक, एटीएम तोड़ने का किया प्रयास
ग्वालियर में एक बार फिर एटीएम तोड़ने प्रयास के प्रयास की घटना सामने आई है। हालांकि इस घटना को अंजाम दे दिया जाता किन्तु पुलिस की गश्त के चलते बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। इस दौरान जब पुलिस को एटीएम खुला मिला तो जांच कर संबंधित को सूचना दी गई।
क्या है मामला
हजीरा थाना प्रभारी संतोष सिंह भदौरिया के मुताबिक यादव धर्मकांटा स्थित इंडीकैश बैंक के एटीएम में शनिवार-रविवार दरमियानी रात 3 से 4 बजे के बीच तीन नकाबपोश बदमाशों घुसे। इस दौरान उन्होंने एटीएम तोड़ना प्रारंभ कर दिया। बदमाश इस घटना को अंजाम दे पाते इससे पहले ही बूथ के समीप ही रहने वालों ने आहट सुन ली। जब छत पर जाकर देखा तो कुछ लोग एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। जिसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। जिसके बाद हजीरा थाने के गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों को सूचना मिली और वे मौके पर जा पहुंचे किन्तु पुलिस के वाहनों की आवाज सुनते ही तीनों बदमाश मौके से भाग निकले। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने पीछा भी किया गया किन्तु बदमाश रेलवे लाइन पार कर दूसरी तरफ जाने में कामयाब हो गए।
खतरनाक होता है गिरोह
घटना हजीरा के यादव धर्मकांटा स्थित इंडीकैश के एटीएम में 3 से 4 बजे के बीच घटित हुई। वहीं इस संबंध में जब पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई गई तो लोगों ने बताया कि चड्डी-बनियान पहने लोगों को एमटीएम बूथ में घुसते देखा गया था। इस गिरोह का जिक्र होते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने नाकाबंदी कर शहर सहित पड़ोसी शहरों की सीमा पर सघनता से जांच की। पुलिस की मानें तो चड्डी-बनियान गिरोह काफी खतरनाक होता है। यह 15 से 20 सदस्यों के गुट में वारदात को अंजाम देते हैं। जिसके साथ यह लूटपाट करते हैं उसके साथ मारपीट करने के साथ किसी भी हद तक जा सकते हैं। पुलिस द्वारा अब इनकी तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।