- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- ग्वालियर
- /
- एमपी ग्वालियर के हाइवे...
एमपी ग्वालियर के हाइवे में दंपत्ति से लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
हाइवे में दंपत्ति से लूट करने वाले आरोपियों को दबोचने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। इसके लिए पुलिस ने स्कैच तैयार करवाया था जिसके बाद महज 7 दिन के अंदर ही पुलिस को यह कामयाबी मिल गई। पुलिस ने लूट में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक अभी भी फरार बताया गया है। मामला ग्वालियर के घाटीगांव का है। जहां दंपत्ति पर कट्टा अड़ाकर बदमाशों ने जेवर व नकदी लूट लिए थे। हाइवे पर सीसीटीवी नहीं लगे होने से पुलिस की परेशानियां और बढ़ गई थीं।
लूट लिए थे 2 तोला सोना व 19 हजार नकदी
बताया गया है कि नारायण विहार कॉलोनी निवासी गांधी प्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी रेखा व बुआ कस्तूरी सात दिन पहले शाम के समय घाटीगांव थाना क्षेत्र के हाइवे पर सिमरिया मोड पर भागवत कथा की डलिया रखने आए थे। डलिया रखने व निमंत्रण के बाद ऑटो से वापस अपने घर जा रहे थे। वह सिमरिया मोड़ पर पहुंचे ही थी कि एक बाइक में सवार तीन युवकों द्वारा उनका ओवरटेक किया गया। इस दौरान बाइक को ऑटो के सामने रोक दिया गया। जब तक वह कुछ समझ पाते एक बदमाश बाइक से उतरकर कट्टा अड़ा दिया जबकि दूसरे ने उनके साथ लूट करनी प्रारंभ कर दी। इस दौरान दो तोला वजनी सोने के जेवर और 19 हजार रुपए नकद लूट लिए गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच के बाद लूट का मामला कायम कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई।
स्कैच से पकड़ में आए आरोपी
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा पारंपरिक तरीके से फरियादी से लुटरों का स्कैच बनवाया गया। पड़ताल के बाद लुटेरों का सुराग मिल गया। पुलिस ने जहां एक बदमाश को मोहना से पकड़ा है तो दूसरे को आरोन के पाटई से गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाशों से वारदात के दौरान इस्तेमाल की बाइक के साथ ही लूटे गए रुपयों में से 9 हजार बरामद किए हैं जबकि जेवरात में कान के बाले पाए गए हैं। वहीं एक आरोपी फरार बताया गया है। आरोपियों का कहना है कि तीसरे आरोपी के पास ही अन्य सामान व रुपए हैं। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। इस संबंध में एएसपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के अनुसार हाइवे में लूट के दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है जबकि एक फरार है। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है।