ग्वालियर

पापा की आँख और जबड़ा Black Fungus के कारण निकालना पड़ा, वीडियो जारी कर कहा-इंजेक्शन दिलवा दो मामा, मै आपकी बेटी हूँ, नहीं पापा मर जाएंगे

पापा की आँख और जबड़ा Black Fungus के कारण निकालना पड़ा, वीडियो जारी कर कहा-इंजेक्शन दिलवा दो मामा, मै आपकी बेटी हूँ, नहीं पापा मर जाएंगे
x
ग्वालियर (Gwalior) : देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अब ब्लैक फंगस (Black Fungus) भी तेजी से पैर पसार रहा है. बता दे की कोरोना से ठीक हो रहे मरीजों में ब्लैक फंगस अटैक कर रहा है. बता दे की हाल ही में ग्वालियर जिले के डीडी नगर में रहने वाली एक लड़की रेनू ने अपने पापा के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से अपने पापा की जान बचाने के लिए liposomal amphotericin b 50 mg के इंजेक्शन की मांग वीडियो के द्वारा की है. 

ग्वालियर (Gwalior) : देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अब ब्लैक फंगस (Black Fungus) भी तेजी से पैर पसार रहा है. बता दे की कोरोना से ठीक हो रहे मरीजों में ब्लैक फंगस अटैक कर रहा है. बता दे की हाल ही में ग्वालियर जिले के डीडी नगर में रहने वाली एक लड़की रेनू ने अपने पापा के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से अपने पापा की जान बचाने के लिए liposomal amphotericin b 50 mg के इंजेक्शन की मांग वीडियो के द्वारा की है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के डीडी नगर में रहने वाले राजकुमार शर्मा जो ट्रैक्टर की एजेंसी चलाते है. 27 अप्रैल को कोरोना संक्रमत हो गए थे. बताया जाता है की संक्रमण से ठीक होने के बाद उन्हें ब्लैक फंगस ने जकड लिया. 15 मई को राजकुमार को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ब्लैक फंगस बढ़ जाने के कारण उनकी एक आंख और जबड़ा निकलना पड़ा था. इन्फेक्शन बढ़ जाने के कारण डॉक्टर ने 100 liposomal amphotericin b 50 mg के इंजेक्शन की मांग की थी.

जिसके बाद रेनू के परिवार वालो ने 20 का इंतेज़ाम तो कर दिया लेकिन 80 इंजेक्शन की जरूरत और पड़ रही है. रेनू ने बताया की डॉक्टर ने कहा की अगर इंजेक्शन का इंतेज़ाम नहीं हुआ तो तुम्हारे पापा को जान का खतरा है. ऐसे में रेनू ने जिला कलेक्टर, SDM, DE, सभी से बात की लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला।

ऊर्जामंत्री ने दिया आश्वाशन

बता दे की ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया की फ़ोन में रेनू से बात हुई है और हम हर संभव मदद करने के लिए तैयार है. मैंने उन्हें आश्वासशन दिया है. जल्द ही इंजेक्शन का इंतेज़ाम कर लिया जायेगा।

शिवराज के लिए लिखा ये ट्वीट

जारी वीडियो में रेनू मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मदद करते हुए कह रही है आप तो हमारे मामा है, बेटी की मदद कीजिए नहीं मेरे पापा मर जायेंगे। यही नहीं रेनू ने हाँथ जोड़ सभी नेताओ से मांग की है की जल्द से जल्द इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाये।

Next Story