ग्वालियर

MP News: ट्रेनों में यात्रियों को निशाना बनाकर चोरी कर लेते थे आभूषण व नकदी, चार पकड़े गए

Sanjay Patel
18 Nov 2022 2:31 PM IST
MP News: ट्रेनों में यात्रियों को निशाना बनाकर चोरी कर लेते थे आभूषण व नकदी, चार पकड़े गए
x
झांसी-दिल्ली के बीच चलने वाली सर्कुलेटिंग और रनिंग ट्रेनों में चोरी की घटनाएं कुछ दिनों से बढ़ गई हैं। ग्वालियर जीआरपी पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए धरपकड़ अभियान चलाया। इस दौरान दिल्ली की एक गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

MP Gwalior News: झांसी-दिल्ली के बीच चलने वाली सर्कुलेटिंग और रनिंग ट्रेनों में चोरी की घटनाएं कुछ दिनों से बढ़ गई हैं। ग्वालियर जीआरपी पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए धरपकड़ अभियान चलाया। इस दौरान दिल्ली की एक गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जीआरपी ने ट्रेनों में यात्रियों की जेब और सामान पर हाथ साफ करने वाले आरोपियों के कब्जे से यात्रियों के चुराए गए नकदी और आभूषण भी बरामद किए गए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर इस गैंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।

ट्रेनों में बढ़ गई थी चोरी की घटनाएं

ग्वालियर जीआरपी को विगत कुछ दिनों से ट्रेनों में चोरी के घटनाओं की सूचना मिल रही थी। झांसी-दिल्ली के बीच चलने वाली सर्कुलेटिंग और रनिंग ट्रेनों में बढ़ी चोरी की घटनाओं से निपटने व आरोपियों को पकड़ने के लिए धरपकड़ अभियान चलाया गया। जिसमें सादे कपड़ों में जीआरपी के जवान तैनात रहकर बोगियों पर नजर रख रहे थे। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियां नजर आने के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया गया। जिनसे पूछताछ में पता चला कि इन्हीं के द्वारा अप एवं डाउन की ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता था।

चलती ट्रेनों में करते थे चोरी

पकड़े गए चारों आरोपी दिल्ली के बताए गए हैं। इनके द्वारा यात्रियों के कोच में चढ़ते और उतरने के दौरान सामान को गायब कर दिया जाता था। पूछताछ के दौरान गैंग के सदस्यों ने बताया कि उनके सदस्य अस्थायी तौर पर विभिन्न ट्रेनों में गतिविधियों को अंजाम देने के लिए चलते हैं। जिनकी संख्या भी काफी है। यह लोग दिल्ली से झांसी के बीच चलने वाली विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों को अपना शिकार बनाते हैं। पहले इनके द्वारा यात्रियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाती है और मौका मिलते ही उनके सामान आदि पार कर दिए जाते थे। तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से 40 हजार रुपए नकद, सोने की बाली सहित अन्य सामान भी बरामद किया है। रिमांड अवधि खत्म होने पश्चात चारों को जेल भेज दिया गया है।

Next Story