ग्वालियर

एमपी के ग्वालियर की सब इंस्पेक्टर सोनम का हुआ सम्मान, मुख्यमंत्री व गृहमंत्री ने की प्रशंसा

Sanjay Patel
14 Dec 2022 12:54 PM IST
एमपी के ग्वालियर की सब इंस्पेक्टर सोनम का हुआ सम्मान, मुख्यमंत्री व गृहमंत्री ने की प्रशंसा
x
ग्वालियर ट्रैफिक पुलिस में बतौर सूबेदार पदस्थ सोनम पाराशर के कार्यों की प्रशंसा के साथ उनका जगह-जगह सम्मान किया जा रहा है। महिला पुलिसकर्मी द्वारा एक मरीज की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की गई थी।

ग्वालियर ट्रैफिक पुलिस में बतौर सूबेदार पदस्थ सोनम पाराशर के कार्यों की प्रशंसा के साथ उनका जगह-जगह सम्मान किया जा रहा है। महिला पुलिसकर्मी द्वारा एक मरीज की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की गई थी। उनके कार्य की जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तारीफ की तो वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी उनकी सराहना की है। ग्वालियर रेंज के आईजी एडीजी श्रीनिवास, एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी ने सब इंस्पेक्टर सोनम पाराशर द्वारा किए कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की इसके साथ ही समारोह आयोजित कर उनका सम्मान भी किया।

सोनम ने किया था यह कार्य

ग्वालियर के गोले मंदिर चौराहे से गत दिवस 61 वर्षीय शख्स गुजर रहा था इसी दौरान वह गश खाकर गिर पड़ा। अचानक हुई इस घटना की तरह देख मौके पर लोगों का हुजूम जमा हो गया। ग्वालियर स्थित गोला का मंदिर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस में बतौर सूबेदार सोनम पाराशर ड्यूटी पर मौजूद थीं। मौके पर मौजूद एक बच्चे द्वारा महिला पुलिसकर्मी को इस बात की जानकारी दी गई। जिस पर वह समझ गईं कि उन्हें माइनर हार्ट अटैक आया है। इसके बाद उन्होंने बगैर समय गंवाए मरीज को सीपीआर यानि कार्डियो पल्मोनरी रेसुसिएशन दिया गया तब जाकर मरीज के शरीर में ब्लड और ऑक्सीजन का सर्कुलेशन बेहतर हुआ। इतना ही नहीं डॉयल 100 की मदद से सोनम द्वारा मरीज को अस्पताल भिजवाया गया। बुजुर्ग के मोबाइल नंबर के जरिए उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। सही समय पर महिला पुलिसकर्मी द्वारा की गई मदद से पीड़ित को नया जीवन मिल सका।

यहां भी हुआ सोनम का सम्मान

एसआई सोनम पाराशर की मानें तो उन्होंने जियोग्राफी से बीए और एमए किया है। साइंस उनके पढ़ाई का हिस्सा नहीं है। लेकिन पुलिस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें यह प्रशिक्षण मिला था कि इस तरह का केस मिले तो किस तरह से सीपीआर के जरिए मरीज की तत्काल जान बचाई जा सकती है। ट्रेनिंग में सीखे गए गुर से उन्होंने अचेत पड़े व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर उनकी जान बचाई। उनके इस कार्य के लिए सामाजिक संस्थाओं ने सम्मान कर सराहना की है। हिन्दू महासभा द्वारा भी समारोह का आयोजन कर उनका सम्मान किया गया। इस दौरान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारा उनकी प्रशंसा की गई।

Next Story