ग्वालियर

MP Gwalior News: अवैध हथियारों के साथ पकड़ी गई 35 लाख की लूट में शामिल लेडी डॉन

Sanjay Patel
16 Nov 2022 3:04 PM IST
MP Gwalior News: अवैध हथियारों के साथ पकड़ी गई 35 लाख की लूट में शामिल लेडी डॉन
x
MP Gwalior News: सराफा कारोबारी से 35 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने में शामिल मास्टर माइंड की महिला मित्र व उनके दो साथियों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। युवती ने हथियारों के साथ फोटो और वीडियो भी इंटरनेट पर अपलोड किए थे जिस पर इसने खुद को लेडी डॉन बताया था।

MP Gwalior News: सराफा कारोबारी से 35 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने में शामिल मास्टर माइंड की महिला मित्र व उनके दो साथियों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं। युवती ने हथियारों के साथ फोटो और वीडियो भी इंटरनेट पर अपलोड की थी। जिस पर इसने खुद को लेडी डॉन बताया था। जब क्राइम ब्रांच ने युवती को पूछतांछ के लिए बुलाया तो उसने उन्हें गुमराह कर दिया। उसने कहा कि यह अपलोड फोटो चार साल पहले के हैं जो उसके दोस्त द्वारा लिए गए थे।

क्राइम ब्रांच को संदिग्ध नजर आईं लेडी डॉन की गतिविधियां

Suspicious Activities of Lady Don: क्राइम ब्रांच की पड़ताल के दौरान यह सामने आया कि इंटरनेट पर हाथ में कट्टा और राइफल लेकर फोटो वीडियो अपलोड करने वाली युवती सिमरनप्रीत कौर है जो बहोड़ापुर की रहने वाली है। जिसे क्राइम ब्रांच बुलाकर लूट के मामले में पूछताछ की गई। एएसपी राजेश दंडोतिया के अनुसार महिला अधिकारियों ने जब सिमरनप्रीत कौर से पूछतांछ की गई तो उसने बताया कि 35 लाख की लूट करने वाला व होटल होरिजान प्लाजा पर फायरिंग करने वाला अंकित जादौन के साथ उसकी दोस्ती है। जो हथियार इंटरनेट पर अपलोड किए गए हैं वह भी उसी के हैं और उसने चार साल पहले मेरी फोटो हथियारों के साथ ली थी। पूछतांछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस की एक टीम उसके पीछे लगाई गई थी। जिसको निगरानी के दौरान उसकी गतिविधियां संदिग्ध नजर आईं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़ी गई युवती लेडी डॉन के नाम से मशहूर है। जो अंकित जादौन और हनी यादव के नाम से लोगों को धमकाती भी थी।

दबिश दी तो मिले हथियार

क्राइम ब्रांच डीएसपी ऋषिकेश मीणा के अनुसार मंगलवार रात को संदिग्ध गतिविधियों के चलते युवती के घर में दबिश दी गई। जहां से अवैध हथियार के साथ उसके दो और साथी पकड़े गए। पकड़े गए आरोपियों में सिमरनप्रीत कौर के अलावा हनी यादव व सौरभ राठौर शामिल हैं। बताया गया है कि सिरमरप्रीत की पहले अंकित के साथ दोस्ती थी लेकिन अब वह हनी यादव के साथ रहती है। इस पर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Next Story