ग्वालियर

Lokayukta Big Action : 7 हजार रूपये की रिश्वत लेते टीआई और उनका सहयोगी ट्रेप, पुलिस विभाग में खलबली

Lokayukta Big Action : 7 हजार रूपये की रिश्वत लेते टीआई और उनका सहयोगी ट्रेप, पुलिस विभाग में खलबली
x
Lokayukta Big Action: TI and his associate trap taking bribe of 7 thousand rupees, there is a ruckus in the police department ..मुरैना : गाड़ी छोड़ने के एवज में रिश्वत लेते हुये थाना प्रभारी सबलगढ़ नरेंद्र शर्मा और उनके सहयोगी महेंद्र पाल को ग्वालियर लोकायुक्त ने ट्रेप किया है।

Lokayukta Big Action: TI and his associate trap taking bribe of 7 thousand rupees, there is a ruckus in the police department

मुरैना : गाड़ी छोड़ने के एवज में रिश्वत लेते हुये थाना प्रभारी सबलगढ़ नरेंद्र शर्मा और उनके सहयोगी महेंद्र पाल को ग्वालियर लोकायुक्त ने ट्रेप किया है। पकड़े गये टीआई उनके सहयोगी के खिलाफ लोकायुक्त (Lokayukta Big Action ) ने भष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।

सरकारी आवास में हुई कार्रवाई

बताया जा रहा है कि शिकयात के आधार पर ग्वालियर लोकायुक्त (Gwalior Lokayukta) की टीम टीआई के सरकारी आवास पहुची थी। जैसे ही फरियादी ने उन्हे 500-500 नोट के सात हजार रूपये दिये। तो आवास में मौजूद ग्वालियर लोकायुक्त के अधिकारियों ने पकड़ कर ट्रेपिंग की कार्रवाई पूरी की है।

ज्यादा पैसे मांगने पर की शिकायत

फरियादी ने लोकायुक्त को बताया कि गाड़ी छोड़ने की एवज में टीआई ने रिश्वत मांगी थी। जिस पर वह 15000 रूपये दे चुका था। तो वही टीआई 20000 रूपये की और मांग कर रहे थें। वह 5 हजार रूपये देने रिर्काडिग किया के दौरान दिया था। जिसके बाद 7 हजार रूपये देने के दौरान यह कार्रवाई लोकायुक्त ने की है।

पुलिस विभाग में खलबली

ग्वालियर लोकायुक्त की मुरैना में टीआई पर रिश्वत के खिलाफ की गई कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली मच गई।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

    Next Story