- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- ग्वालियर
- /
- जहरीली शराब से मौत का...
जहरीली शराब से मौत का मामला, मुरैना कलेक्टर, एसपी और SDOP हटाए गए, आबकारी अधिकारी एवं थाना प्रभारी निलंबित
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 19 पहुँच गई है. मामले पर शिवराज सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरैना कलेक्टर, एसपी एवं जौरा SDOP को हटा दिया है. साथ ही आबकारी अधिकारी एवं थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के दो गाँवों में जहरीली शराब पीने से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
मैं मूक दर्शक नहीं रह सकता : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मामले को गंभीरता से लेते हुई सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उच्चस्तरीय बैठक की थी. जिसमें उन्होंने कहा कि मुरैना की घटना अमानवीय और तकलीफ पहुंचाने वाली है. ऐसे मामलों में कलेक्टर और एसपी ही दोषी होंगे, मैं मूक दर्शक नहीं रह सकता. अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.
जहरीली शराब मामला : मुरैना कलेक्टर, एसपी हटाए गए
वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना कलेक्टर, एसपी एवं जौरा SDOP को हटाने के साथ मुरैना के आबकारी अधिकारी जावेद अहमद एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बागचीनी थाना प्रभारी अविनाश सिंह राठौर को निलंबित कर दिया है. दतिया की जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन को मुरैना का भी प्रभार सौंपा गया है.
भारत सरकार दे रही है 5 करोड़ रूपए! आपको भी मिल सकते हैं, बस करना होगा ये काम…
लगातार अस्पताल पहुँच रहें है लोग
बताया जा रहा है जहरीली शराब पीने से हो रही लगातार मौतों से शराब पीने वाले अस्पताल पहुँच रहें हैं. कई लोग डरे हुए हैं, लोगों को शिकायत है कि उन्हें भी तकलीफ हो रही है. जहरीली शराब बनाने एवं बेंचने वालों के भी परिवारों में मौते हुई हैं.
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like
7 के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मामले में पुलिस ने कई गिरफ्तारियां भी की हैं. शराब बनाने एवं बेचने वाले 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना से आक्रोशित होकर लोगों ने शवों को सड़क पर रखकर प्रदर्शन भी किया है.