- Home
- /
- General Knowledge
- /
- World's Oldest Tree:...
World's Oldest Tree: दुनिया का सबसे पुराना पेड़ 'Gran Abuelo' जो 5400 सालों से जिन्दा है
World's Oldest Tree Gran Abuelo: क्या आपके कभी पृथ्वी के सबसे पुराने पेड़ (Earth's Oldest Tree) क बारे में सुना है. आपके गांव-शहर में भी आपके पर दादा या उनके वक़्त से भी पहले उगे पेड़ होंगे लेकिन चिली के जंगलों में ऐसा पेड़ मिला है जो दुनिया का सबसे पुराना पेड़ कहा जा रहा है. मतलब World's Oldest Tree.
दक्षिणी अमेरिकी देश चिली के सुनसान जंगलों में एक विशाल पेड़ की खोज हुई है। कहा जा रहा है कि यह पेड़ लगभग 5400 साल पुराना है. इस पेड़ का नाम ग्रैन अबुएलो (Gran Abuelo) रखा गया है. AI की मदद से पता लगाया गया है कि Gran Abuelo Tree की उम्र 5400 साल से ज़्यादा है. लेकिन यह उससे भी पुराना हो सकता है
A tree known as both 'Alerce Milenario' and 'Gran Abuelo' has been living out its years in a ravine in Chile. pic.twitter.com/gMFPJ3Z0e0
— NowThis (@nowthisnews) May 27, 2022
दुनिया का सबसे पुराना पेड़
World's Oldest Tree: Gran Abuelo की सटीक उम्र का पता लगाने के लिए एक्सपर्ट्स की टीम जुट गई है. इसके लिए डेंड्रोक्रोनोलॉजी तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। जलवायु वैज्ञानिकों का कहना है कि इस विशाल पेड़ को अब संरक्षित करने की जरूरत है. क्योंकी Gran Abuelo को देखने के लिए कई पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं इसी कारण से पेड़ के लिए यह बहुत बड़ा खतरा है.
चिली के एलर्स कॉस्टेरो राष्ट्रीय पार्क (Alerce Costero National Park) में मौजूद यह Gran Abuelo Tree एलर्स प्रजाति का है, इसकी लम्बाई लगभग 60 मीटर है. हालांकि केलिफोर्निया में भी एक ऐसा पेड़ है जिसे दुनिया का सबसे पुराना पेड़ कहा जाता है जिसका नाम Methuselah है जो 4853 साल से अबतक जिन्दा है.