- Home
- /
- General Knowledge
- /
- ट्रेन के आखिरी कोच के...
ट्रेन के आखिरी कोच के पीछे 'X' का निशान क्यों होता है? इसका मतलब क्या है
Why is there an 'X' mark behind the last coach of a train: ट्रेन की लास्ट बोगी के पीछे X का निशान होता है. ये तो आपने देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने सोचा है ये X का निशान क्यों बना है Y या Z क्यों नहीं बना. लोग सोचते हैं कि ट्रेन की आखिरी बोगी में 'X' का निशान खतरे के लिए बनाया जाता है ताकि कोई उसमे लटके ना या फिर इस लिए बनाया जाता है ताकि कोई दूसरी अतिरिक्त बोगी उसमे न जोड़ दी जाए.
खैर लोगों का क्या है, उन्हें जो समझ में आता है उसे ही सत्य मान लेते हैं और दूसरों को भी यह ज्ञान दे देते हैं. अब मामला ट्रेन से जुड़ा है तो इसका सबसे सटीक जवाब रेल मंत्रालय ही दे सकता है. और रेल मंत्रालय ने बता भी दिया है कि ट्रेन के पीछे X का निशान क्यों बना होता है.
ट्रेन के पीछे X का निशान क्यों बना होता है
दरअसल मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवे ने ट्वीट करते हुए बताया है कि ट्रेन की आखिरी बोगी में X का निशान क्यों होता है. रेलवे ने ट्वीट करते हुए लिखा- "क्या आप जानते हैं? ट्रेन के आखिरी कोच पर बना हुआ 'X' बताता है कि ट्रेन बिना किसी कोच को पीछे छोड़े चल रही है."
Did you Know?
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 5, 2023
The letter 'X' on the last coach of the train denotes that the train has passed without any coaches being left behind. pic.twitter.com/oVwUqrVfhE
इसे रेलवे की भाषा में X Factor कहा जाता है. X का मतलब ही यही है कि यह लास्ट कोच है. रेलवे के अधिकारियों को इससे पता चलता है कि ट्रेन बिना किसी कोच को पीछे छोड़े सही से चल रही है.