- Home
- /
- General Knowledge
- /
- लोग Merry Christmas...
लोग Merry Christmas क्यों कहते हैं Happy Christmas क्यों नहीं?
Why do people say Merry Christmas why not Happy Christmas: आज 25 दिसंबर है, यानी दुनिया में सबसे ज़्यादा मनाए जाने वाला त्यौहार क्रिसमस (Christmas) है. भारत सहित USA, कनाडा, रूस, चीन, यूरोपीय देशों में इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. लोग एक दूसरे को Merry Christmas कहकर शुभकामनाएं देते हैं. लेकिन आपने कभी ये गौर किया है कि लोग मैरी क्रिसमस क्यों कहते हैं? हैप्पी क्रिसमस क्यों नहीं? क्योंकि अन्य त्यौहार जैसे दिवाली, ईद, होली में तो लोग Happy Diwali, Happy Holi कहकर एक दूसरे को बधाई देते हैं मगर क्रिसमस के त्यौहार में ही क्यों सिर्फ Merry Christmas कहकर बधाई दी जाती है?
मैरी क्रिसमस क्यों कहते हैं हैप्पी क्रिसमस क्यों नहीं
Why do people say Merry Christmas why not Happy Christmas: क्रिसमस की शुबकामनाएं मैरी क्रिसमस कहकर दी जाती हैं. ऐसा कहने के पीछे प्रमुख रूप से दो कारण है. पहला ये है कि ईसा मसीह (Jesus Christ) की मां का नाम मरियम (Mariyam) था और मरियम को प्यार से मैरी कहा जाता है. इसी लिए 25 दिसंबर के दिन ईसू को याद करने के साथ साथ उनकी माता को भी याद किया जाए इसी लिए क्रिसमस की शुभकामनाएं Merry Christmas कहकर दी जाती हैं. ऐसा कहने से एक इमोशन जुड़ जाता है
पहले Happy Christmas ही कहते थे
ऐसा कहा जाता है एक नॉवलिस्ट थे Charles Dickens उन्होंने बड़ी फेमस किताब Christmas Carol लिखी थी. इस किताब में उन्होंने बार बार Merry शब्द का इस्तेमाल किया था. जिससे लोग काफी प्रभावित हुए और Happy Christmas के स्थान पर Marry Christmas कहकर एक दूसरे को बधाई देने लगे. यही परंपरा अबतक चली आ रही है