- Home
- /
- General Knowledge
- /
- रतन टाटा के भाई Jimmy...
रतन टाटा के भाई Jimmy Tata, जो 2 BHK के फ्लैट में रहते हैं, मोबाइल नहीं रखते
Ratan Tata's brother Jimmy Tata: दुनिया के सबसे लोकप्रिय और भारत के सबसे चहेते इंडस्ट्रियलिस्ट रतन टाटा (Ratan Tata) और उनके पूर्वजों के बारे में तो आप जानते होंगे। लेकिन क्या आपको ये मालूम है कि रतन टाटा का एक भाई भी है. उनका नाम जिमी टाटा (Jimmy Tata) है. Jimmy Tata बिज़नेस और लाइम लाइट से हमेशा दूर रहे, वह कभी मिडिया के सामने भी नहीं आए. लेकिन Tata Sons में उनके शेयर्स हैं. फिर भी जिमी टाटा एक छोटे से 2 BHK फ्लैट में रहते हैं और उनके पास मोबाइल नहीं है
रतन टाटा ने 10 जनवरी को अपने छोटे भाई जिमी टाटा के साथ एक वाली एक पुरानी तस्वीर शेयर की. 1945 में खींची गई दोनों भाई की तस्वीर को शेयर करते हुए Ratan Tata ने लिखा 'Those were happy days. Nothing came between us. (1945 with my brother Jimmy)'
यानी वो ख़ुशी के दिन हुआ करते थे, हमारे बीच कोई और नहीं था. 1945 मैं अपने भाई जिमी के साथ.
जिमी टाटा की कहानी
Story Of Jimmy Tata: 82 साल के जिमी टाटा Tata Sons और Tata Group Of Companies में शेयर होल्डर हैं. यह उन्हें विरासत में मिला है. अरबपति होने के बाद भी जिमी टाटा ने पूरा जीवन लो प्रोफ़ाइल रहते हुए व्यतीत कर दिया। यह बात चौकाने वाली है कि टाटा परिवार के वारिस जिम्मी टाटा 2 BHK फ्लैट में रहते हैं और अपने साथ एक मोबाइल भी नहीं रखते। जिम्मी टाटा का फ्लैट कोलाबा (Colaba) में है. उनका पूरा नाम Jimmy Naval Tata है
Jimmy Tata के बारे में दुनिया को 19 जनवरी 2022 में मालूम हुआ. तब लोगों ने जाना कि रतन टाटा का कोई भाई भी है. तब RPG ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज के चेयरमैन ने ट्वीट करते हुए ज़िम्मी टाटा के बारे में बताया था.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था
'क्या आप रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा के के बारे में जानते हैं? वो कोलाबा में शांति से 2 BHK फ्लैट में रहते हैं. वो बिज़नेस में कभी इंटेरेस्टेड नहीं रहे, मगर वो एक शानदार स्क्वाश प्लेयर (Squash Player) थे. लौ प्रोफाइल जैसे टाटा ग्रुप
Did you know of Ratan Tata's younger brother Jimmy Tata who lives a quiet reticent life in a humble 2 bhk flat in Colaba, Mumbai! Never interested in business, he was a very good squash player and would beat me every time.
— Harsh Goenka (@hvgoenka) January 19, 2022
Low profile like the Tata group! pic.twitter.com/hkp2sHQVKq
Jimmy Tata भले अपने बड़े भाई की तरह एक बिज़नेस टाइकून नहीं बने लेकिन वो चाहते तो आज उन्हें भी पूरी दुनिया उतना ही जानती जितना Ratan Tata को. मगर जिम्मी ने कभी बिज़नेस में अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई। वो इससे हमेशा दूर रहे. फिर भी Tata Sons, TCS, Tata Motors, Tata Steel, Tata Chemicals, Indian Hotels and Tata Power जैसी कंपनियों के शेयरहोल्डर हैं. Times Of India के मुताबिक Jimmy Tata भी बड़े अपने भाई की तरह बैचलर हैं और अपने फ्लैट में एकांत रहना पसंद करते हैं.
Jimmy Tata Sir Ratan Tata Trust trustee के ट्रस्टी हैं. उन्हें Sir Ratanji Jamsetji Tata की पत्नी Navabai ने गोद लिया था जब उनके पिता का देहांत हो गया था. वह एक पारसी परिवार से थे.