- Home
- /
- General Knowledge
- /
- Online Passport Kaise...
Online Passport Kaise Banta Hai: पासपोर्ट कैसे बनता है, आवेदन कैसे करते हैं? पूरी प्रोसेस आसान भाषा में समझें
घर बैठे पासपोर्ट कैसे बनवाएं: आज के ज़माने में पासपोर्ट बनवाया बहुत आसान हो गया है. ज़्यादातर शहरों में सेंटर खुल गए हैं और कोई भी अपना Passport बनवा सकता है. बहुत से लोगों के मन में सवाल होता है कि 'पासपोर्ट क्या है, पासपोर्ट कैसे बनता है, पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करते हैं, ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन कैसे करते हैं, मोबाइल से पासपोर्ट के लिए अप्लाई कैसे करते हैं, पासपोर्ट कितने प्रकार का होता है? आज हम आपको पासपोर्ट से जुडी पूरी जानकारी आसान भाषा में बताने वाले हैं.
पासपोर्ट क्या है?
What Is Passport: पासपोर्ट किसी भी देश के नागरिक का सबसे पुख्ता ID होता है. इसका काम इंटरनेशनल यात्रा के लिए सबसे ज़्यादा होता है. पासपोर्ट आपकी राष्ट्रीयता का प्रमाण होता है. इसकी मदद से आप दूसरे देशों की यात्रा कर सकते हैं.
पासपोर्ट कौन बनवा सकता है
Who Can Apply For Passport: भारत का पासपोर्ट हासिल करने के लिए सबसे जरूरी बात है आवेदक का भारतीय नागरिक होना। 1 दिन के बच्चे से लेकर किसी भी उम्र के व्यक्ति का पासपोर्ट बन सकता है.
पासपोर्ट की वैलिडिटी कितने साल की होती है
Indian Passport Validity: इंडियन पासपोर्ट की वैलिडिटी 5 से 10 साल के बीच होती है. अगर आप 18 से कम उम्र के हैं तो आपका पासपोर्ट 5 सालों के लिए वैध है और उम्र 18 से ज्यादा है तो इसकी वैध्यता 10 वर्षों के लिए होती है. इसके बाद इसे रिन्यू करवाना पड़ता है.
पासपोर्ट के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
Documents required for passport: पासपोर्ट बनवाने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है.
- दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
- डेट ऑफ़ बिर्थ पूर्व करने के लिए दस्तावेज- 10वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस
- एड्रेस प्रूव- बिजली/पानी का बिल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का असेसमेंट आर्डर, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, किराया नामा।
- एफिडेविट- आप भारतीय हैं और आपका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है इसका एफिडेविट
पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें
How To Apply For Passport Online:
- passportindia.gov.in पर जाएं
- New User बॉक्स पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
- Passport Service के ऑप्शन में जाएं। अपने शहर के पासपोर्ट ऑफिस पर क्लिक करें और अपना पूरा नाम दर्ज करें और रजिस्टर पर क्लिक करें
- अब अकाउंट बनाने के लिए वापस उसी वेबसाइट में जाएं
- यहां हरे रंग से Existing User Login का ऑप्शन आएगा, उसी में क्लिक करें
- Email ID भरने के बाद Continue बटन दबाएं
- Email, Password और कैप्चा को भरने के बाद login करें
- अब Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport पर क्लिक करें।
अब यहां आपके सामे दो पासपोर्ट आवेदन के ऑप्शन होंगे
पहला: पासपोर्ट फॉर्म डाउनलोड करने का
दूसरा: ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन करने का
पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो ‘Click here to fill the application form online’ पर जाएं
- अब New Passport, Passport Re-Issue जैसा ऑप्शन आएगा आप नया पासपोर्ट बनवाने वाले ऑप्शन में जाएं
- अब आपके सामने Passport From होगा। उसे ध्यान से भरें और Submit कर दें
- फॉर्म भरने के बाद Apply For Fresh Passport पर जाएं
- यहां ‘View Saved/Submitted Applications’ पर क्लिक करें।
- ‘Pay and Schedule Appointment’ पर जाएं और Online Payment में क्लिक करें
- अब Pay and Book Appointment पर जाएं। और भुगतान कर दें
- अब फिर से वापस साईट में जाएं और ‘Appointment Confirmation’ पर क्लिक करें।
- यहां आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र के अपॉइंटमेंट की जानकारी मिलेगी।
- अब ‘Print Application Receipt’ पर जाएं और इसका प्रिंट निकाल लें
- अब आपको अपने शहर के पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाकर इस रसीद को दिखाना होगा। यहां आपका वेरिफिकेशन होगा और डॉक्युमेंट्स जमा किए जाएंगे
- आपका पुलिस वेरिफिकेशन भी होगा जहां से अप्रूवल मिलने के बाद पासपोर्ट मिलने का रास्ता खुल जाएगा
पासपोर्ट बनवाने की फीस
अगर आप जल्दी में नहीं है तो आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए 1500-2000 रुपए खर्च करने होते हैं. लेकिन तत्काल पासपोर्ट चाहिए तो 3500 रुपए फीस देनी पड़ती है.
पासपोर्ट आने में कितना समय लगता है
आपके आवेदन करने के 10 से 15 दिनों के अंदर आपके घर या बताए हुए एड्रेस पर इसे डाक द्वारा भेज दिया जाता है
पासपोर्ट गुम हो जाए तो क्या करें
- अगर आपने पासपोर्ट खो दिया है तो सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाएं
- पासपोर्ट ऑफिस में जाकर लिखित सूचना दें और री-इशू के लिए आवेदन करें
- विदेश में पासपोर्ट गुम जाए तो क्या करें
- पुलिस स्टेशन और इंडियन एम्बेसी में इसकी जानकारी दें
- वहां से एमरजेंसी सर्टिफिकेट लेना होगा जिसके लिए पुराने पासपोर्ट की जानकारी देनी होगी
- इसके बाद इंडियन एम्बेसी आपकी पूरी मदद करेगी
इंडियन पासपोर्ट कितने प्रकार का होता है
Types Of Indian Passport: इंडियन पासपोर्ट तीन प्रकार के होते हैं
Blue Indian Passport: नीला पासपोर्ट आम इंडियन नागरिकों को दिया जाता है. यह नॉर्मल पासपोर्ट होता है
White Indian Passport: सफ़ेद पासपोर्ट को सर्विस पासपोर्ट कहते हैं. यह सरकारी अधिकारीयों को मिलता है जिन्हे सरकार किसी काम के लिए विदेश भेजती है. सफ़ेद पासपोर्ट रखने वालों को स्पेशल ट्रीटमेंट मिलता है
Maroon Indian Passport: मरून पासपोर्ट वाणिज्य दूतावासों और रानायिकों को दिया जाता है. बड़े अधिकारी जैसे IPS, IAS, IFS को भी इस रंग का पासपोर्ट मिलता है. इन्हे स्पेशल स्टैट्स मिलता है