- Home
- /
- General Knowledge
- /
- KBC15 Registration...
KBC15 Registration Process: कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानिए पूरी प्रोसेस
KBC15 Registration Process
KBC15 Online Registration Process: महानायक अमिताभ बच्चन ने होस्ट शो कौन बनेगा करोड़पति का 15वें सीजन जल्द शुरू होगा। इसके लिए शनिवार, 29 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी है।
80 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के 15वें संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शनिवार 29 अप्रैल से शुरू होंगे।
शुरुआत से KBC होस्ट कर रहें अमिताभ बच्चन
टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की शुरुआत वर्ष 2000 में हुई थी। शुरुआत से ही अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट कर रहें हैं। सिर्फ 2007 में उनके स्थान पर शाहरुख खान शो का हिस्सा थे। इस शो की गज़ब की व्यूअरशिप भी है।
KBC15 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन (KBC15) में पार्टिसिपेट करने के लिए सबसे पहले आपको टीवी चैनल सोनी लिव (SonyLiv) के आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाएँ। यहां आपको कौन बनेगा करोड़पति का रजिस्ट्रेशन फार्म पर क्लिक करें।
इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP प्राप्त करने की प्रोसेस करें। ओटीपी आपके मोबाइल पर आएगा, जिसे एंटर कर सत्यापित करें।
इस प्रक्रिया के बाद आपके सामने केबीसी15 के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म ओपन हो जाएगा, जहां आपके कुछ व्यक्तिगत विवरण साझा करने होंगे, सभी वांछित विवरण भरने के बाद आपको सबमिट करना होगा, जिसके बाद आपकी पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।