- Home
- /
- General Knowledge
- /
- IAS, IPS, IRS, किस...
IAS, IPS, IRS, किस अफसर को मिलती है सबसे ज़्यादा सैलरी
IAS, IPS, IRS, Salary: देश में लाखों लोग आईएएस,आईपीएस बनने के लिए दिन-रात पढाई करते हैं और परीक्षा देते हैं लेकिन लाखों में सिर्फ चंद लोगों को ही सफलता मिलती है। क्या अपने कभी सोचा है इतनी बड़ी पोस्ट में बैठने वाले और इतनी जिम्मेदारी उठाने वाले अधिकारिओं/ अफसरों को आखिर तनख्वाह कितनी मिलती है.
जो कैंडिडेट्स UPSC सिविल सेवा की परीक्षा और इंटरव्यू पास कर लेते हैं उन्हें मसूरी में मौजूद ' लाल बहादुर शास्त्री ट्रेनिंग अकादमी और हैदराबाद में स्थित 'सरदार वल्लभभाई पटेल राष्टीय पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है। वहीँ से कैंडिडेट्स का अधिकारी बनने के सफर शुरू होता है, इस ट्रेनिंग के पहले महीने के दौरन उन्हें कोई वेतन नहीं मिलता है।
एक IAS अफसर की सैलरी कितनी होती है।
सातवे वेतनमान के अनुसार हर एक आईएएस अधिकारी को उनके बेसिक सैलरी के साथ TA,DA,HRA मिलता है। किसी भी आईएएस अफसर की शुरुआती तनख्वाह 56,100 रुपए होती है। इस दौरन उन्हें SDM,अवर सचिव, सहायक सचिव रैंक के अधिकारियों को करीब 4 साल तक इतनी सैलरी मिलती है।
- अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) के रैंक के अधिकारी जिन्हे 5 से 8 साल का अनुभव होता है उन्हें 67,700 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलती है।
- जिला मजिस्ट्रेट/सयुंक्त सचिव/ उप सचिव रैंक के अधिकारी को जिन्हे 9 से 12 साल का अनुभव होता है उन्हें 78,800 रुपए मिलता है
- जिला मजिस्ट्रेट।विशेष सचिव/ निदेशक रैंक के अधिकारी को जिन्हे 13 से 16 साल का एक्सपीरिएंस होता 1,18,500 रुपए मिलता है।
- डिविजनल कमिश्नर/ सचिव सह आयुक्त रैंक के अफसर जिन्हे 16 से से 24 साल का अनुभव होता है उन्हें 1,44,200 रुपए मिलता है।
- प्रमुख सचिव/अपर सचिव रैंक के अधिकारी इनके पास 25 से 30 साल का अनुभव होता है उन्हें सरकार 1,82,200 रुपए मासिक सैलरी के रूप में मिलते हैं।
- अपर मुख्य सचिव रैंक के अधिकारियों जिनकों 30 से 33 साल का एक्सपीरिएंस होता है उन्हें 2,05,400 रुपए पर मंथ के हिसाब से तन्खाव्ह ममिलती है।
- प्रमुख शासन सचिव, और सचिव रैंक के अफसर को जिन्हे 35 से 36 साल का अनुभव रहता है उन्हें सरकार हर महीने 2,25,000 रुपए देती है।
- भारत के कैबिनेट सचिव रैंक के अधिकारी जिन्हे 37+ साल का एक्सपीरिएंस रहता है उन्हें 2,50,000 रुपए सैलरी के रूप में मिलता है।
और क्या-क्या मिलता है
आईएफएस अधिकारी को मूल वेतन भत्तों के साथ मेडिकल,बिजली,पानी, विदेश में पढाई करने का ऑप्शन, फ्री फोन कॉल, सुरक्षा गार्ड, हेल्पर और ट्रेवेल अलाउंस मिलते हैं।
कितनी होती है आईपीएस अधिकारी की सैलरी
- पुलिस उपाधीक्षक को हर महीने 56,100 रुपए मिलता है
- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को प्रति माह 67,700 रुपए मिलता है
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को हर महीने 78,800 रुपए सैलरी मिलती है
- पुलिस उप महानिरीक्षक को प्रति माह 1,31,100 रुपए मिलता है
- पुलिस महानिरीक्षक को हर महीने 1,44,200 रुपए बतौर सैलरी मिलती है
- पुलिस महानिदेशक को प्रति माह 2,05,400 रुपए मिलते हैं।
- डीजी/आईबी या सीबीआई के निदेशक को प्रतिमाह 2,25000 रुपए मिलते हैं।
- आईपीएस अधिकारी को भी मेडिकल,बिजली, ट्रेवल, फ्री कॉल, आवास जैसे भत्ते मिलते हैं।
IRS अधिकारी को कितनी सैलरी मिलती है
- सहायक आयकर आयुक्त को 15,600 से 39100+1400 रुपए वेतन मिलता है
- आयकर उपायुक्त को 15,600 से 39,100+6600 रुपए सैलरी मिलती है।
- सयुंक्त आयकर आयुक्त को 15,600 से 39100+7600 रुपए सैलरी मिलती है
- अतिरिक्त आयकर आयुक्त को 15,600 से 39100+8700 रुपए सैलरी मिलती है।
- आयकर आयुक्त को 37,400 से 67000+10000 रुपए मिलते हैं।
- प्रधान आयकर आयुक्त को प्रतिमाह 75000 से 80 हज़ार रुपए वेतन के रूप में मिलता है
- मुख्य आयकर आयुक्त को भी 75 से 80 हज़ार के बीच सैलरी मिलती है
- प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त को हर महीने 80 हज़ार रुपए सैलरी मिलती है।
आईएफएस अधिकारी को कितनी सैलरी मिलती है
अवर सचिव के रूप में मंत्रालय में शामिल होने वाले IFS अधिकारी की सैलरी 60,000 रुपए होती है। इसमें मूल वेतन+HRA+DA+TA+ अन्य भत्ते शामिल होते हैं। उम्मीदवार को विशेष विदेशी भत्ते के तहत 2.40 लाख रुपए का वेतन मिल सकता है