General Knowledge

पाकिस्तान के कितने प्रधानमंत्री जेल भेजे गए? एक PAK PM को तो फांसी दे दी गई थी

पाकिस्तान के कितने प्रधानमंत्री जेल भेजे गए? एक PAK PM को तो फांसी दे दी गई थी
x
How many prime ministers of Pakistan were sent to jail: भारत और पाकिस्तान एक साथ आजाद हुए लेकिन पाकिस्तान में आजतक कोई सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई

How many prime ministers of Pakistan were sent to jail: पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान (Imran Khan) को अरेस्ट कर लिया गया है. हो सकता है की उन्हें कुछ दिन बाद जेल की सज़ा भी सुना दी जाए. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री का जेल जाना हैरानी की बात नहीं है. यहां जब-जब सत्ता बदलती है तो वर्तमान सरकार पिछली सरकार वाले पीएम को जेल में ठूंस देता है. कह लीजिये की कभी भी किसी सरकार का टर्म पूरा न होना और पूर्व पीएम को जेल भेजना पाकिस्तान की प्रथा है.

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्रियों को जेल भेजने का रिवाज 1962 से ही शुरू हो गया था. यहां संविधान जैसी कोई चीज़ नहीं होती है जो सत्ता में है उसका अपना अलग संविधान है.

जेल जाने वाले पाकिस्तानी प्रधानमंत्रियों की लिस्ट

List of Pakistani Prime Ministers who went to jail:

हुसैन शहीद सुहरावर्दी

पाकिस्तान के पांचवे प्रधान मंत्री हुसैन शहीद सुहरावर्दी 1955 से लेकर 1956 यानी सिर्फ एक साल के लिए प्रधान मंत्री रहे. 1962 में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. तब पाकिस्तानी जनरल अयूब खान ने तख्तापलट करने की कोशिश की तो हुसैन शहीद सुहरावर्दी ने साथ देने से मना कर दिया। 1958 में अयूब खान ने तख्तापलट कर दिया और 1962 में हुसैन शहीद सुहरावर्दी पर राष्ट्रदोह का आरोप लगाकर जेल भेज दिया

बेनजीर भुट्टो

जुल्फिकार अली भुट्टो की बेटी बेनजीर भुट्टो दो बार पाकिस्तान की पीएम बनीं, 1988-90 और 1993-1996 लेकिन 1985 में ही उन्हें हिरासत में लेकर 90 दिनों के लिए नज़रबंद कर दिया गया था. इसके बाद 1986 में पाकिस्तान की स्वतंत्रता दिवस रैली की निंदा करने पर जेल में डाला गया. 1999 में उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में 5 साल की सज़ा हुई और 51 करोड़ का जुर्माना लगा. 2007 में भुट्टो को एक सप्ताह के लिए गिरफ्तार किया गया और 27 दिसंबर 2007 में ही बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी गई

नवाज शरीफ

साल 2018 में जब नवाज शरीफ के पास से सत्ता चली गई और इमरान खान पीएम बने तो पनामा पेपर मामले में नवाज शरीफ को 10 साल की सज़ा हुई. उसी साल दिसंबर में अल-अजीज़िया स्टील मिल भ्रष्टाचार मामले में भी 10 साल की सजा सुनाई गई. लेकिन पिछले साल जब पाकिस्तान में तख्तापलट हुआ तो नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ पीएम बने और अपने भाई को छुड़वा लिया। साल 2000 में जब परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान में तख्तापलट किया था जब नवाज शरीफ को देश निकाला दे दिया था

इमरान खान

9 मई 2023 को पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी गिरफ़्तारी अल-कादिर ट्रस्ट केस में हुई है. इस मामले में इमरान खान और उनकी पत्नी पर आरोप है कि उन्होंने एक रियल इस्टेट फर्म से अरबों रुपये हासिल किए.

पाकिस्तानी प्रधान मंत्री जिन्हे फांसी की सज़ा दी गई

जुल्फिकार अली भुट्टो

पाकिस्तान ऐसा देश है जहां राजनैतिक बदला लेने के लिए पूर्व प्रधान मंत्री को सज़ा ए मौत तक दे दी जाती है. जुल्फिकार अली भुट्टो के साथ यही हुआ था. भुट्टों पाकिस्तान के नौवें पीएम थे. 1971 से 1977 तक पीएम रहे. लेकिन 1974 में ही उनपर राजनैतिक विरोधी की हत्या का इल्जाम लगा, 1977 में पाकिस्तान जनरल जिला-उल-हक़ ने तख्तापलट कर दिया और भुट्टो को गिरफ्तार कर लिया। सितंबर 1978 में रिहा किया गया मगर अगले महीने फिर जेल में डाल दिया गया और 1979 में रावलपिंडी सेंट्रल जेल में फांसी की सज़ा दे दी गई




Next Story