General Knowledge

GK Quiz: UPSC की तैयारी करने वाले लोगों को इन सवालों के जवाब मालूम होने चाहिए

GK Quiz: UPSC की तैयारी करने वाले लोगों को इन सवालों के जवाब मालूम होने चाहिए
x
UPSC Quiz: ये कुछ ऐसे सवालों की लिस्ट हैं जिनके उत्तर तो गोवेर्मेंट जॉब एस्पिरेंट्स को पता होने चाहिए

UPSC GK Questions: ज़्यादातर सरकारी परीक्षाओं में GK के सवाल बहुत मायने रखते हैं अगर आपका जनरल नॉलेज स्ट्रांग है तो आधे प्रश्नों के उत्तर तो बड़े प्रेम से दिए जा सकते हैं. कुछ ऐसे GK Questions भी होते हैं जो बार-बार हर प्रतियोगी परीक्षाओं में रिपीट होने हैं. चाहे UPSC हो या KBC रिऐलिटी शो ये सवाल कभी न कभी कहीं न कहीं पूछे गए हैं और उत्तर देकने वाले अपना सिर खुजलाते भी देखे गए हैं. आइये कुछ GK Quiz के बारे में जानते हैं.

सवाल

1. मनुष्यों का वैज्ञानिक नाम क्या है?

2. वह कौन जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?

3. चांद की सतह पर कौन सा खेल खेला जा चुका है?

4. बुर्ज खलीफा का मालिक कौन है?

5. भारत में कितने चीतों को नाइजीरिया से लाया गया है

6. वह कौन सा पेड़ है जिसपर कोई चढ़ नहीं सकता

7. दुनिया की सबसे आबादी वाला शहर कौन सा है

8. भारत में इंटरनेट सेवाएं कब शुरू हुई थीं

9. भारत का सबसे लंबा बांध कौन सा है

10. आजाद हिंद फ़ौज की स्थापना कहां हुई थी

ईमानदारी से बताइये आप इन 10 सवालों में से कितने के जवाब दे पाए हैं? नीचे इस सभी के उत्तर क्रम से दिए गए हैं

उत्तर

1. होमो सेपियन्स

2. कंगारू चूहा

3. गोल्फ

4. एम्मार प्रॉपर्टीज

5. 8

6. केला

7. बीजिंग

8. 15 अगस्त, 1995

9. हीराकुंड

10. सिंगापुर

ऐसे ही ज्ञानवर्धक खबरों और इतिहास के साथ GK से जुडी कहानियों को पढ़ते रहने के लिए Rewariyasat.com को फॉलो करते रहे. साथ ही रोजमर्रा की ताजा ख़बरों और एंटरटेनमेंट जगत के डेली अपडेट्स और कॉन्ट्रोवर्सी को पढ़ते रहें


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story