General Knowledge

GK In Hindi: मुस्लिम बाहुल्य इंडोनेशिया की नोट में गणेश जी की तस्वीर क्यों है? फटाफट जाने

GK In Hindi: मुस्लिम बाहुल्य इंडोनेशिया की नोट में गणेश जी की तस्वीर क्यों है? फटाफट जाने
x
भारत देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) की फोटो यहां की मुद्रा रूपया में अंकित है।

Indonesia Currency: भारत देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) की फोटो यहां की मुद्रा रूपया में अंकित है। लेकिन दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल के दिनों में एक बयान जारी करते हुए कहा है भारतीय नोट पर महात्मा गांधी की फोटो के साथ माता लक्ष्मी व गणेश की फोटो होनी चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने नोट पर लक्ष्मी और गणेश जी की फोटो के लिए जो बयान जारी किया उसे पुष्ट करने के लिए इंडोनेशिया का उदाहरण भी दिया।

क्या कहा अरविंद केजरीवाल ने

अरविंद केजरीवाल का कहना था कि इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश है। करीब 85 प्रतिशत आबादी मुस्लिमों की है तो वहां हिंदुओं की जनसंख्या मात्र 2 प्रतिशत है। इसके बाद भी इंडोनेशिया की करेंसी में श्री गणेश की तस्वीर अंकित है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि हमारे देश में छपने वाले नए नोट पर गांधी जी की तस्वीर के साथ-साथ श्री गणेश जी और श्री लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए।

उन्होने कहा कि जब इंडोनेशिया ऐसा कर सकता है। तो हमें भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के प्रयासों के अलावा हमें ईश्वर के आशीर्वाद की भी जरूरत है।

इंडोनेशिया की मुद्रा में क्यों है गणेश जी की तस्वीर
Indonesia Ki Note Me Ganesh Ji Ki tasveer Kyu Hoti Hai

इंडोनेशिया के संबंध में बताया गया है कि यहां के 20 हजार रुपए के नोट में भगवान गणेश की तस्वीर अंकित है। तथा नोट के पिछले हिस्से में शिक्षक और छात्रों की फोटो बनी हुई है। भगवान गणेश की फोटो के साथ इंडोनेशिया के पहले शिक्षा मंत्री हजर देवांत्रा की फोटो बनी हुई है।

इंडोनेशिया में आधिकारिक तौर पर 6 धर्म को मान्यता दी गई है। जिसमें हिंदू धर्म, बौद्ध धर्म, इस्लाम रोमन कैथोलिक वाद, कंफ्यूसीवाद तथा प्रोटेस्टेंट संप्रदाय शामिल है।

इंडोनेशिया में है मान्यता

कहा जाता है कि कुछ वर्ष पहले इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी थी। देश आर्थिक तौर पर काफी कमजोर हो गया था। उस समय समाज के चिंतकों ने काफी सोच-विचार के बाद यह निश्चित किया कि नोट में भगवान श्री गणेश की फोटो अंकित की जाए। कहते हैं जब से भगवान गणेश की फोटो नोट में अंकित की गई तब से इडोनेशिया की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत है।

Next Story