General Knowledge

धर्म के रंग: इस्लाम का रंग हरा, सनातन का भगवा, वामपंथ का कलर लाल, किसने तय किया?

धर्म के रंग: इस्लाम का रंग हरा, सनातन का भगवा, वामपंथ का कलर लाल, किसने तय किया?
x
Color of religion: इस्लाम का रंग हरा क्यों है? हिंदू का रंग भगवा क्यों है? (Why is the color of Islam green? Why is the color of Hindus saffron?)

Why is the color of Islam green, Why is the color of Hindus saffron: भारत में इस समय रंग यानी कलर को लेकर बवाल मचा हुआ है. बेशरम रंग गाना सामने आया तो विभिन्न समुदायों ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। रंग का वैसे तो कोई धर्म या मजहब नहीं होता लेकिन धर्म और मजहब का अपना खास रंग जरूर होता है. रंगों को लेकर लोग काफी इमोशनल है और ऐसे बर्ताव करते हैं जैसे उनका रंग में कॉपीराइट हो.

चलिए जानते हैं कि सनातन का रंग भगवा क्यों है? इस्लाम का रंग हरा क्यों है और जानते हैं कि किस रिलिजन का कौन सा धार्मिक रंग है.

इस्लाम का रंग हरा क्यों है

Why is the color of islam green: इस्लाम का मजहबी रंग हरा क्यों है इसका जिक्र कुरान में मिलता है. कुरान के चैप्टर 18 के सुरा 31 में बाग़ यानी जन्नत का जिक्र है. इस बाग़ में नदियां है जहां लोग सोने के कंगन पहनते हैं, उनके शरीर में महीन रेशम और मोटे रेशम से बना हरे रंग का कपड़ा होता है.

कहा जाता है कि पैगंबर मोहम्मद का सबसे पसंदीदा रंग हरा था, वह हरे रंग की पगड़ी पहनते थे. हदीस में लिखा है कि जब पैगंबर मोहम्मद की मौत हुई तो वह एक हिब्रा बर्द से ढंके हुए थे. यानी उनके शव को हरे रंग के चौकोर कपड़े से ढाका गया था.

ईसाई का रंग सफ़ेद क्यों है

Why is the color of christian white: ईसाई पंथ में सफ़ेद रंग को पवित्र, ईमानदारी और बेगुनाही का प्रतीक मानते हैं. बाइबल में लिखा है कि सफ़ेद रंग के कपड़े देवता पहनते हैं. ईशु के पहले शिष्यों में से एक जॉन ने बाइबल के 4:4 में स्वर्ग के बारे में लिखा है. कहा गया है कि वहां एक सिंहासन है जहां सब सफ़ेद कपड़े पहने हुए हैं वो देव हैं सबके सिर में सोने के मुकुट हैं

सनातन का रंग भगवा क्यों है

Why is the color of Sanatan Saffron: सनातनी वैदिक कालीन ऋषि प्रकृति से काफी प्रभावित हुआ करते थे. ऋषिओं ने सूर्यास्त, सूर्योदय, अग्नि का रंग नारंगी पाया। सनातन धर्म में भगवा रंग को बलिदान, ज्ञान, शुद्धता, त्याग और सेवा के प्रतीक के रूप में माना जाता है.

वेद में लिखा है- सिन्दूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनं

यानी लाल रंग का सिन्दूर शोभा, सौभाग्य और सुख बढ़ाने वाला होता है

लिखा है- सिन्दूरमारुणाभासं जपाकुसुमसानिभं

मतलब- सुबह सूर्य की आभा थता जवाकुसुम की तरह सिन्दूर आपको हम अर्पित करते हैं

सनातन धर्म को पुनः स्थापित करने वाले आदि शंकराचाय भी भगवा वस्त्रों को धारण करते थे, छत्रपति शिवाजी की सेना का परचम भगवा रंग का था. स्वामी विवेकानंद भी भगवा धारण करते थे, RSS का रंग भी भगवा है.

अम्बेडकरवादियों का रंग नीला क्यों है

कहा जाता है कि भीमराव अंबेडकर हमेशा नीला रंग का कोट पहनते थे. उनकी रिपब्लिकन पार्टी के झंडे का कलर भी नीला था. तभी से दलितों ने अपने रंग के रूप में नीला रंग अपना लिया

वामपंथ का रंग लाल क्यों है

लाल रंग यानी प्रतिशोध का रंग, दुनियाभर में शसन सत्ता के खिलाफ विरोध में लाल रंग का इस्तेमाल हुआ. यह रक्त का प्रतीक है. आज़ादी के लड़ाई में वामपंथियों ने लाल रंग के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज की थी.

अलग-अलग धर्म और पंथ में रंगों को लेकर अलग-अलग भावना है लेकिन रंग में किसी का कॉपीराइट तो नहीं है. इसी लिए रंग में अपना दावा ठोकना बेवकूफी है.


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story