- Home
- /
- General Knowledge
- /
- क्या होता है कार्बन...
क्या होता है कार्बन फाइबर जो स्टील से भी कई गुना मजबूत और हल्का होता है
What Is Carbon Fiber: महंगी स्पोर्ट्स में अब स्टील या किसी और मेटल का इस्तेमाल नहीं होता इसकी जगह कंपनियां कार्बन फाइबर का इस्तेमाल करती हैं जो स्टील से गई गुना मजबूत और हल्का होता है। कार्बन फाइबर को ग्रेफाइट फाइबर के नाम से भी जाना जाता है, यह कम्पोजिट मटेरिटल होता है जो कार्बन के रेशों से बना हुआ एक ठोस कपडा और एक स्कपोसी बाइंडर होता है जो कार्बन के रेशों को आपस में मजबूती से बांध कर रखता है। कार्बन फाइबर के रेशे किसी ग्लास के जैसे होते हैं.
स्टील की तुलना में कार्बन के रेशे ज़्यादा मजबूत होते हैं. और बाइंडर हल्का और मजबूत पदार्थ होता है। दोनों का मिश्रण स्टील से 5 गुना ज़्यादा मजबूत और टिकाऊ होता है और इसका वजह स्टील से एक चैथाई होता है।
कैसे बनता है कार्बन फाइबर (How Carbon Fiber is Made)
कार्बन फाइबर को बनाने के 4 स्टेप होते हैं. पहले कार्बन के रेशे बनाए जाते हैं जिसे कार्बन फाइबर कहा जाता है। इसके बाद उन रेशों की बुनाई होती है और इसके बाद उस कपडे को बाइंडिंग मटेरियल से जोड़ा जाता है और इसके बाद उच्च तापमान और दबाव में पकाया जाता है।
कार्बन फाइबर बनने की प्रोसेस (Process Of Making Carbon Fiber)
कार्बन फाइबर को पॉलीअक्रेलोनाइट्रेल (Polyacrylonitrile) प्लास्टिक से बनता है, जो क्रूड ऑयल से निकलता है। इसके अलावा कई और रसायन एवं पेट्रोलियम पिच मिश्रित किया जाता है। प्लास्टिक को गर्म करके फाइबर निकाला जाता है।
इसके कई फायदे हैं (Benefits Of Carbon Fiber)
- किसी भी मेटल की तुलना में हल्का और मजबूत होता है
- इसको बनाने से पर्यावरण पर असर नहीं होता, और इसमें जंग नहीं लगता
- कोई भी केमिकल इसे नुकसान नहीं पंहुचा सकता
- कार्बन फाइबर उच्च ताप को सहन कर सकता है
नुकसान क्या हैं (Disadvantages Of Carbon Fiber)
- इसके कम्पोज़िट पार्ट्स महंगे होते हैं
- इसके पार्ट्स को बनाने की प्रोसेस बहुत लंबी है और इसी लिए इसका उत्पादन सिमित है
- इन्हे रिसाइकिल नहीं किया जा सकता
कार्बन फाइबर का इस्तेमाल कहां होता है (Carbon Fiber Uses)
- रॉकेट, साइंस, स्पोर्ट्स, रोबोट्स ऐरोस्पेस इंडस्ट्री में इसका इस्तेमाल सर्वाधिक होता है
- महंगी स्पोर्ट्स कार्स कार्बन फाइबर से बनती हैं जिससे वजन कम रहता है और रफ़्तार बढ़ती है
- विंड टरबाइन ब्लेड इसी से बनती है
- आजकल बिल्डिंग बनाने में लोहे की सरिए की जगह कार्बन फाइबर की सरियों का इस्तेमाल होता है क्योंकि यह जंग रोधी होता है।
ऐसे ही ज्ञान की बातें जानने के लिए आप RewaRyasat.com को फॉलो कर सकते हैं और लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए Google Play Store से हमारा ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं.