General Knowledge

Biography Of Ritu Karidhal: भारत की रॉकेट वुमन, ISRO वैज्ञानिक ऋतु करिधाल का जीवन परिचय

Biography Of Ritu Karidhal: भारत की रॉकेट वुमन, ISRO वैज्ञानिक ऋतु करिधाल का जीवन परिचय
x
Biography Of Ritu Karidhal: चंद्रयान-3 मिशन के पीछे ISRO वैज्ञानिक ऋतू करिधाल का दिमाग है

ऋतू करिधाल की जीवनी: 14 जुलाई का दिन भारत के इतिहास के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा, जो आने वाले भविष्य को स्वर्णिम कर देगा। 14 जुलाई की दोपहर 2:35 बजे ISRO ने अपने Chandrayaan-3 की सफल लॉन्चिंग की जो अगले 40 दिनों बाद चांद की सतह में पहुंचकर भारत का झंडा गाड़ेगा। 15 दिन के इस मून मिशन के पीछे ISRO के वैज्ञानिकों ने अपने 15 साल दिए हैं. Chandrayaan-3 मिशन के वैज्ञानिकों की टीम का नेतृत्व भारत की रॉकेट वुमन ऋतू करिधाल (India's Rocket Woman Ritu Karidhal) ने किया है. इस मिशन के पीछे Ritu Karidhal का ही दिमाग है. आइये ऋतू करिधाल के बारे में विस्तार से जानते हैं

कौन हैं ऋतू करिधाल

Who is Ritu Karidhal: ऋतू करिधाल ISRO की अंतरिक्ष वैज्ञानिक हैं. उनका जन्म 13 अप्रैल 1975 में यूपी के लखनऊ में हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा यहीं से हुई. उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से फिजिक्स विषय से BSc और MSc किया। इसके बाद ऋतू करिधाल इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस बेंगलुरु (IISc B) से MTech किया।

पढाई पूरी करने के बाद ऋतू करिधाल ने अपना करियर की शुरुआत स्पेस साइंस से की, 1997 में वे ISRO से जुड़ गईं.

WEF की वेबसाइट से पता चला कि ऋतू करिधाल ने अबतक इंटरनेशनल और नेशनल जर्नल में अब तक 20 से भी ज्यादा पेपर पब्लिश किए हैं.

ऋतू करिधाल की जीवनी

Biography of Ritu Karidhal: ऋतू करिधाल को बहुत सारे अवार्ड्स मिले हैं. 2007 में उन्हें ISRO का Young Scientist Award मिला था. यह सम्मान उन्हें पूर्व राष्ट्रपति स्व APJ Abdul Kalam ने दिया था. उन्हें मार्स ऑर्बिटल मिशन (MOM) के लिए टीम अवार्ड मिल चुका है. इसके अलावा सोसायटी ऑफ इंडियन एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी एंड इंटस्ट्रीज़ (SIATI) की तरफ से रितु को ASI टीम अवॉर्ड, वुमन अचीवर्स इन एयरोस्पेस (2017) अवॉर्ड दिया गया था.

Chandrayaan-3 की टीम लीड करने से पहले ऋतू करिधाल Chandrayaan-2 की टीम की मिशन डायरेक्टर थीं. MOM में भी वे डिप्टी ऑपरेशनल डायरेक्टर थीं


Next Story