- Home
- /
- General Knowledge
- /
- ऐसी 11 विदेशी जगहें...
ऐसी 11 विदेशी जगहें जहां के नाम भारत के महानुभावों पर रखे गए हैं
Foreign places named after great personalities of India: आप चाहे किसी भी शहर से हो आपके इलाके में गांधी चौक, नेहरू चौक, सुभाष चौक, इंदिरा गांधी मार्ग और अन्य मिलते-जुलते नामों वाले कई इलाके होंगे। भारत में यह कॉमन बात है कि किसी नेता के नाम पर गली-सड़क-चौराहों का नामकरण कर दिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं जिन नामों की जगहों को आप इंडिया में देखते हैं वैसे ही कुछ जगहें विदेशों में भी हैं. जहां भारत के महानुभावों के नाम पर लैंडमार्क हैं.
पाकिस्तान में भगत सिंह चौक
जिस स्थान में शहीद भगत सिंह को फांसी दी गई थी उसे भगत सिंह चौक नाम दिया गया था. वो इलाका 1947 के बाद पाकिस्तान में चला गया, जहां कुछ सालों तक इस क्षेत्र का नाम भगत सिंह चौक ही था. मगर पाकिस्तानियों ने अब इसका नाम शादमान चौक रख दिया है
चीन में द्वारकानाथ कोटनिस स्टैच्यू
द्वारकानाथ कोटनिस उन 5 डॉक्टर्स में से एक थे जो 1938 में चीन-जापान युद्ध के दौरान चिकित्सा सहायता देने के लिए भारत की तरफ से चीन भेजे गए थे. यही कारण है कि चीन के Shijiazhuang शहर में शहीद स्मारक पार्क में भारतीय डॉक्टर द्वारकानाथ शांताराम कोटनिस का स्टैचू है
न्यूजीलैंड में गावस्कर प्लेस
न्यूजीलैंड की राजधानी Wellington में इंडियन क्रिकेटर सुनील गावस्कर के नाम पर एक सड़क है. जिसे गावस्कर प्लेस के नाम से जाना जाता है.
कनाडा में राजकपूर क्रिसेंट
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के Showman राज कपूर के नाम पर कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में सड़क का नाम रखा गया है. जिसका नाम राज कपूर क्रिसेंट है
रूस में नेहरू स्क्वायर
भारत के पहले पीएम जवाहर लाल नहरू रूस में काफी लोकप्रिय हैं. रूस के मॉस्को में Vernardsky Prospekt में एक जवाहरलाल नेहरू स्क्वायर है.
बर्लिन में रबिन्द्र नाथ टैगोर स्ट्रीट
नोबल पुरुस्कार पाने वाले पहले भारतीय रबिन्द्र नाथ टैगोर ने अपने जीवनकाल में तीन बार जर्मनी का दौरा किया था. उन्होंने 1926 में अपने बर्लिन वाले घर में वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन से मुलाकात भी की थी. बर्लिन की Tel Alvi में एक सड़क का नाम रबीन्द्रनाथ टैगोर के नाम से रखा गया है
तंजानिया में इंदिरा गांधी स्ट्रीट
तंजानिया के Nicosia में एक सड़क का नाम इंदिरा गांधी स्ट्रीट रखा गया है, और यहां एक नहीं बल्कि दो इंदिरा गांधी स्ट्रीट हैं
USA में स्वामी विवेकानंद वे
USA के शिकागो में स्वामी विवेकानंद के नाम पर सड़क है. 1893 में विवेकानंद शिकागो गए थे. उनकी शिकागो यात्रा अमेरकी नागरिकों लिए लिए यादगार और भारतीयों के लिए गर्व की बात है. यहीं उनके नाम पर सड़क है
नीदरलैंड में महात्मा गांधी रोड
Celebrating Indians abroad!
— Indian Diplomacy (@IndianDiplomacy) April 6, 2017
Presenting some places which are named after Indians whose contributions have gained them worldwide fame pic.twitter.com/soQ32mo6KB
गांधी जी सिर्फ भारत में नहीं पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. नीदरलैंड्स से लेकर USA, जर्मनी, फिलीपींस, ईरान, कनाडा जैसे कई देशों में उनकी प्रतिमाएं और उनके नामपर सड़कें हैं
वैज्ञानिक अखोरी सिन्हा के नाम पर अंटार्टिका में पर्वत
भारतीय वैज्ञानिक अखोरी सिन्हा के नाम पर अंटार्टिका में एक पर्वत है. इस पर्वत का नाम Mount Sinha है. उन्होंने पशु आबादी के बारे में महत्वपूर्ण डेटा प्रदान करने वाले जैविक अनुसंधान अभियान का नेतृत्व किया था.
कनाडा में एआर रहमान स्ट्रीट
कनाडा में म्यूसिक कम्पोजर AR. Rehman के नाम पर सड़क का नाम है. उन्हें कनाडा के ओंटारियो में सम्मानित किया जा चुका है. यहां एक सड़क का नाम अल्लाह रखा रहमान सेंट रखा गया है