एंटरटेनमेंट

Worst Films of Swara Bhaskar: स्वरा भास्कर की 5 बेहूदा फिल्में, जिनको अपने रिस्क में ही देखा जाए तो ठीक है

Worst Films of Swara Bhaskar: स्वरा भास्कर की 5 बेहूदा फिल्में, जिनको अपने रिस्क में ही देखा जाए तो ठीक है
x
Worst Films of Swara Bhaskar: स्वरा भास्कर हमेशा विवादों में रहती है ये बात और है की एक्ट्रेस जानबूझ कर भसड़ मचाती है

Worst Films of Swara Bhaskar: बॉलीवुड कि एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हमेशा विवादों में रहती है और इसी कारण वो सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं, उनकी फ़िल्में चले या ना चलें वो अपनी मूवीज के कारण नहीं बल्कि अपने विवादित बयानों के कारन ज़रूरत इंटरनेट में ट्रेंडिंग टॉपिक रहती हैं। बहुत से लोग ये भी नहीं जानते की आखिर स्वरा भास्कर कौन कौन सी फिल्मों में काम किया है जो ये एक्ट्रेस बन गई है। लेकिन आपको बता दें स्वरा भास्कर ने दर्जनों फिल्मों में रोल किया है उनमे से ज़्यादातर मूवीज इतनी बुरी तरह क्रिटिसाइज़ की गई की फिल्म देखना तो दूर लोगों ने नाम तक नहीं सुना। आज हम आपको स्वरा भास्कर की 5 ऐसी लुल्ल मूवीज के बारे में बताएंगे जिनको आप अपने रिस्क में ही देखिये तो बेहतर है।

नोट- फिल्म देखने के बाद गुस्सा, चिढ़न, डिप्रेशन और समय बर्बाद होने को लेकर बुरा लग सकता है।

1.मछली जल की रानी है

साल 2014 में आई स्वरा भास्कर की फिल्म मछली जल की रानी है इतनी बुरी तरह पीटि की कोई जनता ही नहीं ऐसी कोई मूवी कभी बनी थी। इस फिल्म में स्वरा ने एक चुड़ैल का रोल किया था। इस फिल्म को IMDB की रेटिंग में 10 में से 2.5 रेटिंग दी गई है।

2.सबकी बजेगी बैंड

इस फिल्म का जैसा टाइटल था वही फिल्म के साथ हुआ, सबकी बैंड बजी या नहीं लेकिन इस फिल्म की बेंड जरूर बज गई इस फिल्म को IMDB ने 10 में से 3.3 रेटिंग दी है। फिल्म में अश्लीलता के आलावा कुछ भी नहीं है और कॉमेडी के नाम पर सिर्फ बेहूदगी हुई है।

3. अनारकली ऑफ़ आरह

इस फिल्म में भी स्वरा ने काम किया और बुरी तरह ये मूवी पिट गई लोगों ने इसे देखने की हिम्मत भी नहीं की। इस फिल्म को IMDB ने 10 में से 5 रेटिंग दी है। पता नहीं क्यों ?

4. औरंगजेब

साल 2013 में आई औरंगजेब में लीड रोल अर्जुन कपूर थे और फिल्म में स्वरा भास्कर भी थीं फिल्म औरंगजेब इतनी बुरी फ्लॉप हुई कि मेकर्स की जेब खली हो गई।

5.रसभरी

इस वेब स्टोरी में लिचड़ई के अलावा कुछ भी नहीं है शिक्षक और छात्र के बीच के रिश्ते को हवस में तब्दील करने वाली इस फिल्म को IMDB ने 2.8 की रेटिंग दी है. लोगों ने इस वेब सीरीज को खूब क्रिटिसाइज़ किया है

और भी कई फिल्म है

वैसे स्वरा की और भी वाहियात फिल्मों की लिस्ट हमारे पास है लेकिन आपको हम और ज़्यादा टॉर्चर नहीं कर सकते। हालाँकि ऐसा नहीं है की स्वरा भास्कर की फिल्म्स हिट नहीं हुई , धनुष, अभय देवल और सोनम कपूर की फिल्म रांझणा काफी हिट हुई उसमे स्वरा का भी साइड रोल था , इसके अलावा तन्नू वेड्स मन्नू भी काफी हिट हुई जिसमे आर माधवन और कंगना रनौत की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया उस फिल्म में भी स्वरा का छोटा सा रोल था।

( इस आर्टिकल का किसी व्यक्ति कि ज़्यादती ज़िन्दगी को ठेस पहुंचना नहीं है सिर्फ इन मूवीज का रिव्यु है ओके..)

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story